कारोबार

Gold Price Today: सोने की कीमतों ने मारी पलटी, चांदी में आई गिरावट, जानिए क्या हैं 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतों में सोमवार को बढ़त देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना 98,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी गिरावट के साथ 1,12,943 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

2 min read
Jul 28, 2025
सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। (PC: Pixabay)

Gold Price Today: सोने की कीमतों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त देखने को मिली है। सोने की घरेलू वायदा कीमतें भी हरे निशान पर ट्रेड करती दिखीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 अक्टूबर 2025 की डिलीवरी वाला सोना 197 रुपये की बढ़त के साथ 98,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाला सोना 231 रुपये की बढ़त के साथ 98,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

ये भी पढ़ें

Investment Tips: F&O और इंट्राडे ट्रेडिंग में क्यों भारी नुकसान उठाते हैं लोग? एक्सपर्ट्स से समझिए कहां गलती कर रहे निवेशक

चांदी की कीमतों में गिरावट

सोने से इतर चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोमवार शाम चांदी लाल निशान पर ट्रेड करती दिखी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 सितंबर 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 109 रुपये की गिरावट के साथ 1,12,943 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

क्या है 24 कैरेट सोने का भाव?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 98,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने का भाव 96,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 20 कैरेट सोने का भाव 87,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट सोने का भाव 79,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट सोने का भाव 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोने का वैश्विक भाव

सोने की वैश्विक कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर सोमवार शाम सोने का वैश्विक भाव 0.02 फीसदी या 0.70 डॉलर की बढ़त के साथ 3,393.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.04 फीसदी या 1.48 डॉलर की गिरावट के साथ 3,335.82 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

चांदी की वैश्विक कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार शाम कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.33 फीसदी या 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 38.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.14 फीसदी या 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 38.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

ये भी पढ़ें

Gold Loan क्या है, कैसे करता है यह काम? जानिए इसके खास फायदे

Published on:
28 Jul 2025 05:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर