कारोबार

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में आई तेजी, चांदी भी उछली, जानिए कितना महंगा हो गया जेवर बनवाना

Gold Silver Price Today: सोने की घरेलू वायदा कीमतों में आज तेजी देखने को मिली रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी की कीमतें भी हरे निशान पर ट्रेड करती दिखी हैं।

2 min read
Nov 20, 2025
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। (PC: Gemini)

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में आज गुरुवार को मामूली तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना हरे निशान पर ट्रेड करता दिखा है। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.03 फीसदी या 38 रुपये की बढ़त के साथ 1,23,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

एक हफ्ते पहले गुरुवार, 13 नवंबर को सोने का वायदा भाव 1,27,941 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया था। इस तरह 7 दिन में सोना 4,841 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट गया है। इससे पहले 17 अक्टूबर को सोने का भाव एमसीएक्स पर 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं, 19 अगस्त 2025 को सोने का भाव 99,648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

ये भी पढ़ें

रोज 100 रुपये बचाएं, 30 साल बाद आपके पास होंगे 3 करोड़ रुपये, यह फंडा सीख डाला तो लाइफ झिंगालाला

चांदी की कीमतों में भी उछाल

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार सुबह चांदी का घरेलू वायदा भाव हरे निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी वायदा 0.80 फीसदी या 1243 रुपये की बढ़त के साथ 1,56,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोने का वैश्विक भाव

सोने की वैश्विक कीमतों में आज गुरुवार को गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.36 फीसदी या 14.90 डॉलर की गिरावट के साथ 4,067.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट इस समय 0.03 फीसदी या 1.33 डॉलर की गिरावट के साथ 4,076.65 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

सोने से इतर चांदी की वैश्विक कीमत में आज बढ़त देखी जा रही है। गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी 0.23 फीसदी या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 51.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट इस समय 0.10 फीसदी या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 51.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।

ये भी पढ़ें

क्या आप भी इन्वेस्टमेंट में रोज नफा-नुकसान चेक करते हैं? घट सकता है आपका रिटर्न, जानिए क्यों होता है ऐसा

Published on:
20 Nov 2025 10:18 am
Also Read
View All

अगली खबर