कारोबार

Gold Rate Today: घट गई सोने की कीमतें, उधर चांदी में आया उछाल, जानिए क्या हैं लेटेस्ट दाम

Gold Rate Today: सोने की घरेलू वायदा कीमत में आज गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी है।

2 min read
Jun 26, 2025
सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। (PC: Pixabay)

Gold Rate Today: सोने की घरेलू कीमतें गुरुवार सुबह लाल निशान पर ट्रेड करती दिखी हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.04 फीसदी या 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 97,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। उधर वैश्विक बाजार में सोने में तेजी देखने को मिली है।

चांदी की कीमतों में उछाल

सोने से इतर चांदी की कीमतों में गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.32 फीसदी या 344 रुपये की तेजी के साथ 1,06,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

सोने का वैश्विक भाव

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर सोना 0.24 फीसदी या 8 डॉलर की बढ़त के साथ 3,351 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.11 फीसदी या 3.56 डॉलर की बढ़त के साथ 3,335.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वैश्विक भाव

वैश्विक स्तर पर गुरुवार सुबह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.63 फीसदी या 0.23 डॉलर की बढ़त के साथ 36.67 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.29 फीसदी या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 36.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

क्रूड ऑयल का क्या है हाल?

कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ब्रेंट ऑयल 0.48 फीसदी या या 0.31 डॉलर की बढ़त के साथ 66.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, क्रूड ऑयल WTI 0.42 फीसदी या 0.27 डॉलर की बढ़त के साथ 65.19 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।

Published on:
26 Jun 2025 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर