कारोबार

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आया उछाल, तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और मालाबार में जानिए 24, 22, 18 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज मंगलवार को तेजी देखी जा रही है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक 10 दिसंबर को फेड रेट पर फैसला सुनाएगा।

2 min read
Dec 09, 2025
सोने की कीमतों में आज तेजी देखी जा रही है। (PC: Malabar Gold)

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में मंगलवार को मामूली तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम सोने का घरेलू वायदा भाव 0.02 फीसदी या 32 रुपये की बढ़त के साथ 1,29,994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर मंगलवार शाम चांदी का वायदा भाव 0.69 फीसदी या 1258 रुपये की बढ़त के साथ 1,83,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

ये भी पढ़ें

Personal Loan Calculator: SBI से 5 साल के लिए लें 3 लाख का पर्सनल लोन तो क्या बनेगी EMI, कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी?

सोने का घरेलू हाजिर भाव

सोने के घरेलू हाजिर भाव की बात करें, तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने का रेट 1,27,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 22 कैरेट सोने का रेट 1,24,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 20 कैरेट सोने का रेट 1,13,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 18 कैरेट सोने का रेट 1,03,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट सोने का रेट 82,180 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

तनिष्क में सोने का भाव

तनिष्क मंगलवार, 9 दिसंबर 2025 को 22 कैरेट सोना 1,19,650 रुपये प्रति 10 ग्राम में बेच रहा है। तनिष्क 18 कैरेट सोना 97,900 रुपये प्रति 10 ग्राम में बेच रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोना 1,30,530 रुपये प्रति 10 ग्राम में बेच रहा है।

ब्रांड / कैरेट24 कैरेट (₹/10 ग्राम)22 कैरेट (₹/10 ग्राम)18 कैरेट (₹/10 ग्राम)14 कैरेट (₹/10 ग्राम)
तनिष्क1,30,5301,19,65097,900
जोयालुक्कास1,29,4401,18,65097,080
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स1,18,65097,08075,500
कल्याण ज्वैलर्स1,18,650

जोयालुक्कास में सोने का रेट

जोयालुक्कास में मंगलवार, 9 दिसंबर 2025 को 24 कैरेट सोना 1,29,440 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। यहां 22 कैरेट सोना 1,18,650 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोना 97,080 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है।

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में सोने का रेट

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में आज मंगलवार को 22 कैरेट सोना 1,18,650 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। 18 कैरेट सोना 97,080 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। वहीं, 14 कैरेट सोना 75,500 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है।

कल्याण ज्वैलर्स में सोने का रेट

कल्याण ज्वैलर्स में आज मंगलवार, 9 दिसंबर को 22 कैरेट सोने का रेट 1,18,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

ये भी पढ़ें

Stock Market Outlook 2026: शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा नया साल? एक्स्पर्ट्स ने बता दिया अनुमान

Published on:
09 Dec 2025 05:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर