कारोबार

Gold Silver Price Today: लगातार ऊपर जा रहे सोने के भाव, चांदी में आज भी भारी-भरकम उछाल, जानिए लेटेस्ट दाम

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज मंगलवार को भी तेजी देखी जा रही है। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव के चलते सोना सेफ हैवन एसेट के रूप में मजबूत हुआ है।

less than 1 minute read
Jan 06, 2026
चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखी जा रही है। (PC: AI)

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोना हरे निशान पर ट्रेड करता दिखा है। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.29 फीसदी या 395 रुपये की बढ़त के साथ 1,38,515 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोने में यह तेजी देखी जा रही है। सोना सेफ हैवन एसेट के रूप में मजबूत हुआ है।

ये भी पढ़ें

Success Story: शेड के नीचे 2 कर्मचारियों से शुरुआत; खड़ी कर दी ₹68,000 करोड़ की कंपनी, ये हैं Megha Engineering के फाउंडर पी पी रेड्डी

चांदी में जबरदस्त उछाल

चांदी की कीमतों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। घरेलू वायदा बाजार में चांदी भारी तेजी के साथ ट्रेड करती दिखी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को चांदी की भाव 1.62 फीसदी या 3,995 रुपये की बढ़त के साथ 2,50,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। डिमांड और सप्लाई के बीच अंतर होने से चांदी में तेजी देखी जा रही है।

सोने का वैश्विक भाव

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.56 फीसदी या 25 डॉलर की बढ़त के साथ 4,476.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.36 फीसदी या 16.01 डॉलर की बढ़त के साथ 4,465.16 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

चांदी की वैश्विक कीमतों में भारी तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 2.63 फीसदी या 2.03 डॉलर की बढ़त के साथ 78.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट इस समय 2.66 फीसदी या 2.04 डॉलर की बढ़त के साथ 78.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें

पार्टनर के साथ पैसों को लेकर होती है लड़ाई तो जान लीजिए सॉल्यूशन, बरकरार रहेगा प्यार

Also Read
View All

अगली खबर