कारोबार

HDFC Bank से 70 लाख रुपये का Home Loan लेने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी, EMI भी जानिए

HDFC Bank Home Loan Calculator: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन पर न्यूनतम 7.90 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर अधिकतम 13.20 फीसदी तक जाती है।

2 min read
Dec 01, 2025
HDFC Bank होम लोन पर न्यूनतम 7.90 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। (PC: Pexels)

HDFC Bank Home Loan Calculator: अलग-अलग बैंक और एनबीएफसी होम लोन पर अलग-अलग ब्याज दर ऑफर करते हैं। एनबीएफसी की ब्याज दर बैंकों की तुलना में अधिक होती है। एनबीएफसी की लोन प्रोसेस आसान होती है। यहां कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन मिल जाता है। लेकिन बैंकों से होम लोन लेने के लिए आपके पास एक बढ़िया क्रेडिट स्कोर होना चाहिए। होम लोन ले रहे हैं, तो पहले प्रोसेसिंग फीस और हिडन चार्जेज के बारे में भी जान लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Silver Price Outlook: चांदी ने इस साल अब तक दिया 85% का बंपर रिटर्न, क्या 2026 में भी जारी रहेगी यह तेजी, यहां जानिए

HDFC Bank की होम लोन पर ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक की होम लोन पर ब्याज दरें रेपो रेट के साथ लिंक्ड हैं। एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन पर न्यूनतम 7.90 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, अधिकतम ब्याज दर 13.20 फीसदी है।

कितनी होनी चाहिए होम लोन की EMI

होम लोन की ईएमआई इतनी होनी चाहिए कि आप आसानी से इसे चुका सकें और आपके दूसरे खर्चे प्रभावित न हों। वेल्थ मैनेजर्स बताते हैं कि व्यक्ति के सभी लोन्स की कुल ईएमआई उसकी मंथली सैलरी के 40 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर आप कम रकम की ईएमआई चाहते हैं, तो लोन की अवधि अधिक चुनें। इससे आपकी मंथली ईएमआई की रकम कम बनेगी, लेकिन कुल ब्याज बढ़ जाएगा।

70 लाख रुपये के होम लोन पर EMI

अगर आप एचडीएफसी बैंक से 70 लाख रुपये का होम लोन 7.90 फीसदी ब्याज दर पर 30 साल के लिए लेते हैं, तो आपकी मंथली ईएमआई 50,876 रुपये की बनेगी। यहां आप 30 साल में कुल ब्याज 1,13,15,496 रुपये चुकाएंगे। यह लोन आप 8.50 फीसदी ब्याज दर पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 53,824 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल ब्याज 1,23,76,620 रुपये चुकाएंगे। वहीं, यह लोन आप 13 फीसदी ब्याज दर पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 77,434 रुपये की बनेगी। यहां आप 30 साल में कुल ब्याज 2,08,76,228 रुपये चुकाएंगे।

ब्याज दर (%)मासिक EMI (₹)कुल ब्याज (₹)कुल भुगतान (₹)
7.90%50,8761,13,15,4961,83,15,496
8.50%53,8241,23,76,6201,93,76,620
13.00%77,4342,08,76,2282,78,76,228
ब्याज दर (%)EMI (₹)न्यूनतम मासिक सैलरी (₹)
7.90%50,8761,01,752
8.50%53,8241,07,648
13.00%77,4341,54,868

कितनी होनी चाहिए सैलरी

बैंक आमतौर पर आपकी सैलरी के 50 फीसदी रकम के बराबर ईएमआई वाला लोन दे देते हैं। बशर्ते आपके पास पहले से कोई लोन न हो। अगर आपको यह लोन 7.90 फीसदी ब्याज दर पर मिलता है, तो आपकी न्यूनतम सैलरी 1,01,752 रुपये होनी चाहिए। अगर आप यह लोन 8.50 फीसदी ब्याज दर पर लेते हैं, तो आपकी न्यूनतम मंथली सैलरी 1,07,648 रुपये होनी चाहिए। वहीं, अगर आप यह लोन 13 फीसदी ब्याज दर पर लेते हैं, तो आपकी न्यूनतम मंथली सैलरी 1,54,868 रुपये होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें

SIP Tips: रोज 2 कप चाय पीना छोड़ दें तो आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे

Published on:
01 Dec 2025 05:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर