कारोबार

Indian Economy: जापान को पीछे भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जानें 2028 में कौनसे स्थान पर पहुंचेगा

Indian Economy: नीति आयोग के CEO ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हमसे आगे है। जो योजना बनाई जा रही है यदि हम उन योजनाओं पर टिके रहते हैं तो भारत अगले तीन सालों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

2 min read
May 25, 2025
PM मोदी

Indian Economy: भारत ने जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। नीति आयोग के CEO बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। सुब्रह्मण्यम ने आगे कहा कि अब अगले तीन सालों में जर्मनी को हटाकर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। 

ट्रंप की टिप्पणी पर क्या बोले सुब्रह्मण्यम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हाल की टिप्पणियों पर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि टैरिफ में किस तरह का बदलाव हो सकता है। हालांकि, उन्होंने बताया कि भारत सामान बनाने के लिए एक लागत प्रभावी स्थान बना हुआ है।

संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और जर्मनी आगे

नीति आयोग के CEO ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हमसे आगे है। जो योजना बनाई जा रही है यदि हम उन योजनाओं पर टिके रहते हैं तो भारत अगले तीन सालों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

4.187 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची भारत की जीडीपी

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की अप्रेल 2025 की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के मुताबिक भारत की जीडीपी बढ़कर 4.187 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। वहीं, जापान की जीडीपी का आकार 4.186.431 ट्रिलियन डॉलर से थोड़ा ज्यादा है।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

वहीं अब भारत की इस उपलब्धि पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि 5-6 अरबपतियों का डेटा निकालकर जापान को पीछे छोड़ने का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आप आंकड़ों के साथ जितना चाहें खेल सकते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि बेरोजगारी ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमीर और गरीब के बीच असमानता सभी को दिखाई देती है। 

बीजेपी ने किया पलटवार

भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी, तो हम टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में भी नहीं थे। बल्कि भारत को 'नाजुक पांच' अर्थव्यवस्थाओं में से एक करार दिया गया था। यानी आजादी के बाद से कांग्रेस के शासन में 70 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था 'नाजुक पांच' में ही रह गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सिर्फ 11 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।

 

Updated on:
26 May 2025 10:58 am
Published on:
25 May 2025 04:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर