22 अप्रैल को आतंकी टूरिस्ट पर फायरिंग करते हैं और उसके बाद से ही पर्यटकों ने अपना कश्मीर घूमने का प्लान कैंसिल कर दिया। जो जाने को तैयार थे, उन्होंने कहीं और का प्लान बना लिया।
कश्मीर में पर्यटकों को वापस बुलाने के लिए कई स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। कहीं नेता स्थानीय लोगों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं तो ट्रैवेल एजेंट कुछ अलग ही प्रयास कर टूरिज्म को बूस्ट कर रहे हैं।
बीजेपी नेता रविंदर रैना मंगलवार को स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता की ऐसा करने के पीछे कोशिश घाटी में माहौल सामान्य दिखाना है और ऐसा हुआ भी है। आतंकी हमले के बाद पर्यटक पूरी तरह गायब हो गए हैं। वीडियो में बीजेपी नेता स्थानीय लोगों के साथ बॉलिंग और बैटिंग करते नजर आ रहे हैं।
उधर, कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के देशभर के ट्रैवेल एजेंट 13 से 16 जून तक कश्मीर और पहलगाम में जुटेंगे। उन्होंने इस वीकेंड पर खास प्लान बनाया है। Travel Agents Federation of India (TAFI) देश का सबसे बड़ा संगठन है, जिसके 1600 सदस्य हैं। संगठन ने श्रीनगर और पहलगाम में 13 से 16 जून के बीच मीटिंग रखी है ताकि लोगों में भरोसा लौटे की कश्मीर घूमने में अब कोई खतरा नहीं है।
बता दें कि श्रीनगर के होटल और फ्लाइटों की आमदनी पहलगाम अटैक से पहले काफी अच्छी हो गई थी। कोविड के बाद टूरिस्टों की संख्या ऐसी बढ़ी कि पहले कभी इतने शानदार आंकड़े नहीं आए। लेकिन 22 अप्रैल को आतंकी टूरिस्ट पर फायरिंग करते हैं और उसके बाद से ही पर्यटकों ने अपना कश्मीर घूमने का प्लान कैंसिल कर दिया। जो जाने को तैयार थे, उन्होंने कहीं और का प्लान बना लिया।
कश्मीर में ऐसा आतंकी हमला दोबारा न हो उसके लिए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 581 कंपनियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है। फोर्स को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उनके आने वाले रूटों पर तैनात किया गया है। प्रशासन का प्रयास है कि सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता रखने के लिए ऐहतियाती इंतजाम जरूरी है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से जवाब दिया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को टार्गेट किया गया था, जिसमें 100 से ज्यादा खूंखार आतंकी मारे गए थे। ये ठिकाने जैश और लश्कर आतंकी संगठनों के थे।