कारोबार

मुश्किल वक्त में साथ देने वाले को नहीं भूलीं जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी, ऐसे निभाई दोस्ती, खूब हो रही तारीफ

Mackenzie Scott philanthropy 2025: जेफ बेजोस से तलाक के बाद से मैकेंजी स्कॉट सामाजिक कार्यों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। उन्होंने कई संस्थाओं को दान दिया है।

2 min read
Dec 01, 2025
मैकेंजी स्कॉट ने यह साबित कर दिया है कि वह मदद करने वालों को नहीं भूलतीं। (PC: Facebook/MacKenzie Scott)

बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो मुश्किल वक्त में साथ देने वाले को न केवल याद रखते हैं बल्कि उसकी मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं। अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी और उपन्यासकार मैकेंजी स्कॉट (Mackenzie scott) उन्हीं चुनिंदा लोगों में शामिल हैं। मैकेंजी ने सालों पहले उनकी मदद करने वाली एक कॉलेज फ्रेंड के सोशल इनिशिएटिव में निवेश किया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़ें

कभी सोचा है बीयर बोतल के ढक्कन में 21 Ridges ही क्यों होते हैं? वजह जान बनाने वाले को करेंगे सलाम

इस लेंडिंग प्लेटफॉर्म में किया है निवेश

जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट कुछ साल पहले अलग हुए थे। तलाक के बाद मैकेंजी के हिस्से में अमेजन की करीब चार फीसदी हिस्सेदारी आई और वह एक ही झटके में दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गईं। हालांकि, उनका अपना एक अलग वजूद भी है। वह अपने सामाजिक कार्यों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एनडीटीवी प्रॉफिट ने AP के हवाले से बताया है कि मैकेंजी स्कॉट ने Funding U नामक लेंडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश किया है, जिसे उनकी पूर्व रूममेट ने तैयार किया था। Funding U गरीब स्टूडेंट्स की मदद के लिए तैयार किया गया है।

मदद न मिलती, तो छूट जाती पढ़ाई

मैकेंजी स्कॉट ने न्यू जर्सी की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। कॉलेज के दिनों में मैकेंजी को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास ट्यूशन फीस के 1000 डॉलर चुकाने के पैसे नहीं थे और पढ़ाई लगभग छूटने वाली थी। मैकेंजी की परेशानी का पता जब उनकी रूममेट जेनी टार्केंटन (Jeannie Tarkenton) को चला, तो उन्होंने अपने पिता को मैकेंजी की फीस भरने के लिए मनाया। इस तरह, मैकेंजी को पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ी।

कुल कितना लगाया है पैसा?

मैकेंजी स्कॉट ने जरूरत के वक्त मदद करने वालीं जेनी टार्केंटन को हमेशा याद रखा। जब उन्हें जानकारी मिली कि टार्केंटन गरीब बच्चों को आर्थिक रूप से मदद करने की दिशा में काम कर रही हैं, तो वह तुरंत निवेश के लिए तैयार हो गईं। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि मैकेंजी ने कुल कितना निवेश किया है। Funding U स्टूडेंट्स को बिना किसी को-साइनर के मेरिट बेस्ड पर लोन प्रदान करती है, ताकि पैसों के अभाव में उन्हें पढ़ाई न छोड़नी पड़े।

मदद के लिए हरदम रहती हैं तैयार

फोर्ब्स के अनुसार, मैकेंजी स्कॉट की कुल संपत्ति 34 अरब डॉलर है। 2019 में जेफ बेजोस से तलाक के बाद मैकेंजी सामाजिक कार्यों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। वह अब तक 19 अरब डॉलर से अधिक दान कर चुकी हैं। रटगर्स सेंटर फॉर माइनॉरिटी सर्विंग इंस्टिट्यूशंस चलाने वालीं मैरीबेथ गैसमैन का कहना है कि मैकेंजी जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तैयार रहती हैं। वह कभी किसी को निराश नहीं करतीं। वह वंचितों के लिए अवसर निर्मित करने के तरीके खोजती रहती हैं।

दूसरी शादी की, लेकिन वो भी टूट गई

जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट ने 1993 में शादी रचाई और 2019 में दोनों का तलाक हो गया। जेफ से अलग होने के बाद मैकेंजी ने स्कूल टीचर डैन ज्यूएट से दूसरी शादी रचाई थी। हालांकि, एक ही साल में उनका तलाक हो गया। इसके बाद से उनके किसी के साथ रिलेशन की बात सामने नहीं आई यही। वहीं, जेफ बेजोस भी दूसरी शादी कर चुके हैं। कुछ महीन पहले उन्होंने गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से इटली में शादी की थी।

ये भी पढ़ें

Share Market Tips: दिसंबर में शानदार रहा है इन शेयरों का रिकॉर्ड, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

Published on:
01 Dec 2025 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर