कारोबार

Money Tips: 30,000 रुपये सैलरी में भी खरीद सकते हैं महंगा घर और कार, जान लीजिए यह कमाल का फॉर्मूला

Personal Finance Tips: बचत और निवेश के माध्यम से आप अपने बड़े सपने भी पूरे कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आपकी काफी ज्यादा सैलरी हो, आप कम सैलरी में भी अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं।

2 min read
कम सैलरी होने के बावजूद घर व कार खरीदा जा सकता है। (PC: Gemini)

Personal Finance Tips: हमारे देश में आज भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनकी सैलरी 30-35 हजार रुपये महीना से अधिक नहीं है। महंगाई के इस दौर में ऐसे लोगों को लगता है कि घर और कार के सपने देखना उनके बूते से बाहर है। अगर वे लोन पर भी घर और कार खरीदें, तो ईएमआई नहीं भर पाएंगे। तो क्या ऐसे लोगों को अपने घर का या अपनी खुद की कार का सपना नहीं देखना चाहिए? वो कहते हैं ना कि मन लगाकर खोजो तो हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन मिल जाता है। पर्सनल फाइनेंस की दुनिया में कम सैलरी वाले लोगों के लिए भी कई ऑप्शंस हैं, जिनसे वे अपने सपने पूरे कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें

SIP में 100 रुपये डेली के निवेश से आपको मिलेंगे 66 लाख रुपये, 3x12x12x20 का फॉर्मूला इस तरह करेगा काम

5000 रुपये महीने की एसआईपी से करें शुरुआत

मान लीजिए कि आपकी 25 साल की उम्र में नौकरी लगी है और आपकी सैलरी 30,000 रुपये महीना है। अब आपको अपनी सैलरी से हर महीने 5000 रुपये बचाकर उसे म्यूचुअल फंड एसआईपी में डालना होगा। साथ ही आपको 12% एनुअल स्टेप अप को भी फॉलो करना होगा। यानी हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में 12 फीसदी का इजाफा करना है। इस साल आप 5000 रुपये महीने की एसआईपी कर रहे हैं, तो अगले साल आपको 5,600 रुपये महीने की एसआईपी करनी होगी। हर साल आपकी सैलरी में इंक्रीमेंट होगा, तो आपको यह एनुअल स्टेप अप भारी नहीं लगेगा।

जमा हो जाएंगे 1,09,95,480 रुपये

आपको यह निवेश 20 साल तक करना है। म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में औसत 12 फीसदी सालाना का रिटर्न आसानी से मिल जाता है। इस तरह इस निवेश में आपको मैच्योरिटी पर 1,09,95,480 रुपये मिलेंगे। इसमें 43,23,147 रुपये आपकी निवेश राशि और 66,72,334 रुपये ब्याज आय होगी। मैच्योरिटी के समय आपकी उम्र भी 45 साल हो जाएगी।

नौकरी की शुरुआत की उम्र25 साल
शुरुआती सैलरी30,000 / महीना
शुरुआती SIP5,000 / महीना
SIP स्टेप-अपहर साल 12%
निवेश अवधि20 साल
कुल निवेश राशि43,23,147
अनुमानित मैच्योरिटी राशि1,09,95,480
ब्याज से कमाई66,72,334
मैच्योरिटी पर उम्र45 साल

20 साल तक हर महीने मिलेंगे 87,000 रुपये

अब 1,09,95,480 रुपये की रकम में से आप 1 करोड़ रुपये की SWP बनवा लीजिए। यहां करीब 8-9 फीसदी ब्याज मिल जाता है। आप 1 करोड़ रुपये एसडबल्यूपी में डालते हैं, तो आपको 20 साल तक हर महीने 87,000 रुपये ब्याज मिलेगा। इसके बाद भी आपके पास मैच्योरिटी पर 4,64,010 रुपये बच जाएंगे। यहां हमने ब्याज दर 9 फीसदी ली है।

विवरणआंकड़े
SIP निवेश से मैच्योरिटी राशि (45 साल की उम्र में)₹1,09,95,480
SWP में डाली गई राशि₹1,00,00,000
ब्याज दर (SWP)9%
मासिक आय (20 साल तक)₹87,000
अवधि20 साल
20 साल बाद शेष राशि₹4,64,010
मासिक आय से उपयोगहोम लोन व कार लोन की EMI भुगतान

ब्याज आय में से भरें घर और कार की EMI

अब आप 45 साल की उम्र में होम लोन और कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप 20 साल का होम लोन बनवा सकते हैं। इन दोनों लोन की ईएमआई आप SWP से हर महीने मिलने वाली 87,000 रुपये की ब्याज आय से चुका सकते हैं। इस तरह आप पर ईएमआई का कोई भार भी नहीं पड़ेगा और घर व कार भी आ जाएगी। SWP से होने वाली यह ब्याज आय इतनी है कि महंगाई का असर जोड़ने के बाद भी आप आसानी से ईएमआई भर सकेंगे।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सूचना मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)

ये भी पढ़ें

Post Office की 5 साल की FD स्कीम में डालें 2 लाख रुपये तो कितने मिलेंगे वापस?

Published on:
18 Sept 2025 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर