Pm Kisan 20th Installment: पिछली 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी, जिसके तहत 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की गई थी।
Pm Kisan 20th Installment: देशभर के लाखों किसान पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली किस्त फरवरी में जारी की गई थी और इस बार उम्मीद जताई जा रही थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून माह में जारी हो सकती है। हालांकि जून खत्म होने में महज एक दिन बचा है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक 20वीं किस्त जारी करने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
बता दें कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों (2,000 रुपये प्रति किस्त) में हर चार महीने में सीधे उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है। अब तक इस योजना की 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं, और देशभर के करोड़ों किसान इसकी 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून माह में जारी नहीं होने पर अब उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि एक बार पहले भी जुलाई माह में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त किसानों के खाते में डाली गई थी। इस योजना की 14वीं किस्त जुलाई 2023 में डाली गई थी।
पिछली 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी, जिसके तहत 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की गई थी।
20वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करना होगा। सबसे पहले, ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य है। बिना ई-केवाईसी के कोई भी किसान इस किस्त का लाभ नहीं ले सकता। इसके लिए किसान आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी आधार संख्या के साथ ओटीपी सत्यापन के माध्यम से ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं। साथ ही, आधार को बैंक खाते से लिंक करना और भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन भी आवश्यक है।
किसान अपनी भुगतान स्थिति और लाभार्थी सूची को आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित स्टेप अपनाएं-