PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी है। 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी हुई थी।
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 से की गई थी। इस योजना के तहत अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी है। अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते है जो कि जो कि तीन समान किस्तों में 2,000 रुपये के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है। यह राशि साल में हर चार महीने के अंतर पर दी जाती है।
पीएम किसान योजना की अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी है। 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी हुई थी। 20वीं किस्त जून महीने में आनी थी, लेकिन जून में किस्त जारी नहीं हुई। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पीएम किसान योजना की किस्त लेट हुई है। इससे पहले भी किस्त जारी करने में देरी हुई थी।
बता दें कि इससे पहले पीएम किसान योजना की अगस्त माह में भी जारी हो चुकी है। इस योजना की 6वीं किस्त 9 अगस्त 2020 को जारी हुई थी। इसके अलावा 9वीं किस्त 10 अगस्त 2021 को जारी हुई थी।
पीएम किसान योजना की किस्त चार महीने के अंतराल में जारी हुई थी। 19वीं किस्त फरवरी माह में जारी हुई थी। तब अनुमान लगाया जा रहा था कि 20वीं किस्त जून माह में जारी हो सकती है। लेकिन जून माह में किस्त जारी नहीं हुई। हालांकि अब कयास लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार आ रहे है, तो पीएम मोदी बिहार से भी 20वीं किस्त जारी कर सकते है। इसके अलावा बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है, इसलिए हो सकता है कि बिहार चुनाव को लेकर भी इस किस्त के लेट होने के कारण हो सकते है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त की स्थिति (PM Kisan Status) चेक करने के लिए निम्नलिखित आसान चरणों का पालन करें: