PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। दरअसल, इस योजना उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो कि तीन समान किस्तों में 2,000 रुपये के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।
बता दें कि यह योजना 2019 में शुरू की गई थी और अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं। अब किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्त 18 जुलाई, 2025 को जारी हो सकती है, हालांकि अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी। इस दौरान 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई थी। पीएम-किसान योजना के तहत हर चार महीने में एक किस्त जारी की जाती है, जो अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के चक्र में होती है। इस आधार पर 20वीं किस्त जून माह में आनी थी। लेकिन जून का महीना खत्म हो चुका है और अब उम्मीद जताई जा रही है कि 20वीं किस्त जुलाई में आ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20वीं किस्त 18 जुलाई को किसानों के खाते में आ सकती है। क्येंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतीहारी दौरे पर जाने वाले हैं। ऐसे में इस दिन पीएम मोदी 20वीं किस्त जारी कर सकते है। बता दें कि जून में कोई बड़ा पीएम इवेंट नहीं था, इसलिए भी 20वीं किस्त जारी नहीं हुई थी। अब 18 जुलाई को पीएम का मोतीहारी दौरा है, इसलिए कयास लगाए जा रहे है कि इस दिन पीएम योजना की 20वीं किस्त जारी हो सकती है।
20वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करना होगा। सबसे पहले, ई-केवाईसी (e-KYC) और आधार को बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य है। बिना e-KYC के, किस्त की राशि अटक सकती है। इसके अलावा, किसानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बैंक खाते का विवरण, जैसे खाता संख्या और IFSC कोड, सही हो।
किसान अपनी स्थिति और भुगतान की जानकारी जांचने के लिए निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं: आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
Updated on:
07 Jul 2025 08:07 pm
Published on:
06 Jul 2025 07:19 pm