23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM kisan 20th installment: पीएम किसान का फायदा उठाने में ये तीन BJP शासित राज्य पड़ रहे विपक्ष पर भारी, जानें कैसे

Pm Kisan 20th Installment: अब तक इस योजना की किसानों को 19वीं किस्त मिल चुकी है। अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस योजना की 20वीं किस्त जून में जारी हो सकती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 04, 2025

डिजिटल क्रॉप (Photo- X narendramodiji)

डिजिटल क्रॉप (Photo- X narendramodiji)

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये दिए जाते है। ये रुपये तीन समान किस्तों (2 हजार प्रत्येक) में दिए जाते है। अब तक पीएम किसान योजना की 19 किस्त जारी हो चुकी है। इस योजना को शुरू हुए 6 साल हो गए है और अब तक 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे जा चुके है।

BJP शासित राज्यों को मिला ज्यादा फायदा

साल 2024 के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी शासित राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में ज्यादा किसानों को लाभ मिला है, जबकि विपक्ष शासित राज्यों पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कम किसानों को लाभ मिला है। बीजेपी शासित तीनों राज्यों के किसानों को जोड़ा जाए तो करीब 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। इसके अलावा विपक्ष के पंजाब और हिमाचल प्रदेश के किसानों को जोड़ा जाए तो करीब 14 लाख किसानों को योजना का लाभ मिला है। 

हरियाणा, यूपी और दिल्ली में कितने किसानों को मिला फायदा

2024 के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 1,89,64,158 किसानों ने पीएम-किसान योजना का लाभ उठाया, जो देश में सबसे अधिक है। यह आंकड़ा न केवल उत्तर प्रदेश की विशाल कृषि आबादी को दर्शाता है। हरियाणा में 14,72,847 किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया। दिल्ली में 9,454 किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया है।

विपक्ष शासित राज्यों में कितने किसानों को मिला

दूसरी ओर, विपक्ष शासित राज्यों जैसे पंजाब और हिमाचल प्रदेश में इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। पंजाब में 6,42,043 और हिमाचल प्रदेश में 7,50,480 किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया। हालांकि ये आंकड़े प्रभावशाली हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तुलना में यह संख्या कम है।

यह भी पढ़ें- PM Kisan 20th Installment: किस राज्य को किस वर्ष में कितने रुपये मिले, जा​निए साल-दर-साल पूरी डिटेल

अब 20वीं किस्त का इंतजार

बता दें कि अब तक इस योजना की किसानों को 19वीं किस्त मिल चुकी है। अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस योजना की 20वीं किस्त जून में जारी हो सकती है। हालांकि जून में यह किस्त जारी नहीं हुई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस योजना की 20वीं इस महीने जुलाई में जारी हो सकती है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।