PPF Calculator: पब्लिक प्रोविडेंट फंड में सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। सरकार हर तीन महीने में पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर तय करती है।
Post Office PPF Calculator: भारी उतार-चढ़ाव वाला होने के चलते शेयर बाजार का निवेश काफी लोगों को रास नहीं आता है। यहां जोखिम सबसे अधिक होता है। ऐसे में जो लोग अपने निवेश पर सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स एक अच्छा विकल्प है। सरकार समर्थित होने के चलते इन योजनाओं में गारंटीड रिटर्न मिलता है। ऐसी ही एक स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ है। इस स्कीम से लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।
इस समय पीपीएफ में सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है। खास बात यह है कि पीपीएफ में मिला ब्याज टैक्स फ्री रहता है।
पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये जमा करा सकते हैं। वहीं, एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं। निवेशक यह रकम एकमुश्त भी जमा करा सकते हैं या किस्तों में भी जमा करा सकते हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड में किया गया इन्वेस्टमेंट टैक्स फ्री होता है।
इस योजना में वयस्क भारतीय नागरिक खाता खुला सकते हैं। मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के नाम पर अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। एक व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ खाता खुलवा सकता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है। इसके बाद डाकघर में आवदेन देकर मैच्योरिटी अवधि को 5-5 साल आगे बढ़ाया जा सकता है।
| अवधि (साल) | मासिक निवेश (₹) | वार्षिक निवेश (₹) | कुल निवेश (₹) | परिपक्वता राशि (₹) | कुल ब्याज आय (₹) |
|---|---|---|---|---|---|
| 25 साल | 11,000 | 1,32,000 | 33,00,000 | 90,71,053 | 57,71,053 |
पीपीएफ से आप 25 साल में 90 लाख रुपये का फंड तैयार करना चाहते हैं, तो आपको इस स्कीम में हर महीने 11,000 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। इस निवेश में आप एक साल में 1,32,000 रुपये निवेश करेंगे। 15 साल के बाद आपको पोस्ट ऑफिस में आवेदन देकर मैच्योरिटी अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन देना होगा। इस निवेश में 25 साल में आपको 90,71,053 रुपये मिलेंगे। इसमें 33 लाख रुपये निवेश राशि होगी। वहीं, 57,71,053 रुपये ब्याज आय होगी।