कारोबार

Senior Citizens को 1, 2, 3 और 5 साल की FD पर यहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, 10,000 रुपये डालें तो कितने मिलेंगे वापस?

Senior Citizen Bank FD Interest Rate: 5 साल की सीनियर सिटीजन एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर आरबीएल बैंक 7.5 फीसदी ऑफर कर रहा है।

2 min read
Jul 17, 2025
बैंक सीनियर सिटीजंस को एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं। (PC: Pixabay)

Senior Citizen Bank FD: आमतौर पर बैंक सीनियर सिटीजंस को एफडी पर सामान्य नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दर ऑफर करते हैं। भारत में आज भी बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजंस एफडी में इन्वेस्ट करते हैं। एफडी भारत में एक पारंपरिक निवेश विकल्प है। हालांकि, रेपो रेट में गिरावट के बाद एफडी पर ब्याज दरों में कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक इस साल अब तक प्रमुख ब्याज दर में 1 फीसदी की कटौती कर चुका है। आइए जानते हैं कि कौन-से बैंक सीनियर सिटीजन एफडी पर सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Tesla India Price: चीन से दोगुनी और अमेरिका से डेढ़ गुनी ज्यादा कीमत! भारतीयों से टेस्ला कार का इतना पैसा क्यों ले रहे एलन मस्क?

1 साल की FD पर ब्याज दर

एक साल की सीनियर सिटीजन एफडी पर बंधन बैंक सबसे अधिक 7.8 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसमें आप 10 हजार रुपये लगाते हैं, तो यह रकम मैच्योरिटी पर 10,797 रुपये हो जाएगी। इसके बाद आरबीएल बैंक 7.6 फीसदी, इंडसइंड बैंक 7.5 फीसदी, जेएंडके बैंक 7.5 फीसदी और यस बैंक 7.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

2 साल की एफडी पर ब्याज दर

2 साल की सीनियर सिटीजन एफडी पर बंधन बैंक सबसे अधिक 7.9 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप इसमें 10,000 रुपये लगाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 11,693 रुपये मिलेंगे। इंडसइंड बैंक इस एफडी पर 7.8 फीसदी, आरबीएल बैंक 7.6 फीसदी, जेएंडके बैंक 7.5 फीसदी और यस बैंक 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

एफडी की अवधिबैंकब्याज दर
1 सालबंधन बैंक7.8%
2 सालबंधन बैंक7.9%
3 सालयस बैंक7.9%
5 सालआरबीएल बैंक7.5%
सीनियर सिटीजन एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर

3 साल की एफडी पर ब्याज दर

3 साल की सीनियर सिटीजन एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर यस बैंक 7.9 फीसदी ऑफर कर रहा है। इस एफडी में 10 हजार रुपये लगाने पर मैच्योरिटी पर 12,626 रुपये मिलेंगे। इसके बाद बंधन बैंक 7.8 फीसदी, आरबीएल बैंक 7.6 फीसदी, इंडसइंड बैंक 7.5 फीसदी और डीसीबी बैंक 7.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

5 साल की एफडी पर ब्याज दर

5 साल की सीनियर सिटीजन एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर आरबीएल बैंक 7.5 फीसदी ऑफर कर रहा है। इस एफडी में 10,000 रुपये लगाने पर मैच्योरिटी पर आपको 14,499 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा यस बैंक 7.5 फीसदी, इंडसइंड बैंक 7.4 फीसदी, पीएनबी 7.3 फीसदी और एक्सिस बैंक 7.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें

Wife के नाम Post Office की PPF स्कीम में खुलवाएं खाता, हर महीने 5000 जमा करें और बनाएं 26 लाख का फंड

Published on:
17 Jul 2025 06:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर