13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tesla India Price: चीन से दोगुनी और अमेरिका से डेढ़ गुनी ज्यादा कीमत! भारतीयों से टेस्ला कार का इतना पैसा क्यों ले रहे एलन मस्क?

Tesla Car Price in India: भारत में टेस्ला की कार चीन से दोगुनी और अमेरिका से डेढ़ गुनी ज्यादा कीमत पर मिल रही है। मुंबई में टेस्ला ने अपना शोरूम खोला है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jul 17, 2025

Tesla Car Price in India

भारत में टेस्ला की कार अमेरिका, चीन और जर्मनी से ज्यादा कीमत पर मिल रही है। (PC: Tesla)

Tesla India Price: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने आखिरकार अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का भारत में पहला शोरूम खोल दिया है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में यह शोरूम खुला है। टेस्ला इस शोरूम से अपने मॉडल Y की बिक्री कर रही है। कंपनी ने दो वेरिएंट में इस कार को पेश किया है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। आप टेस्ला के शोरूम से या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से मॉडल Y की बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन इस कार को खरीदने के लिए आपको काफी ज्यादा पैसा देना होगा।

भारत में टेस्ला कार की कीमत

टेस्ला इस समय भारत में अपना मॉडल Y लेकर आई है। भारत में इसके एंट्री लेवल RWD वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये है। इसकी ऑन रोड प्राइस 61.07 लाख रुपये है। वहीं, लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये है। इसकी ऑन रोड प्राइस 69.15 लाख रुपये है।

टेस्ला कार की अमेरिका, चीन और जर्मनी में कीमत

भारत में टेस्ला की कार अमेरिका, चीन और जर्मनी की तुलना में काफी महंगी बिक रही है। अमेरिका में मॉडल Y की कीमत 46,630 डॉलर यानी करीब 40.01 लाख रुपये है। भारत में यह मॉडल करीब डेढ़ गुनी ज्यादा कीमत पर मिल रहा है। चीन में इस कार की कीमत 2,63,500 युआन यानी 31.57 लाख रुपये है। इस तरह भारत में चीन से करीब दोगुनी ज्यादा कीमत पर यह मॉडल मिल रहा है। वहीं, जर्मनी में मॉडल वाई की कीमत 45,970 यूरो यानी करीब 46.09 लाख रुपये है। यानी भारतीय वर्जन काफी ज्यादा महंगा मिल रहा है।

देशटेस्ला मॉडल Y की कीमत
भारत59.89 लाख रुपये
अमेरिका40.01 लाख रुपये
चीन31.57 लाख रुपये
जर्मनी46.09 लाख रुपये
टेस्ला कार की कीमत

भारत में आकर महंगी क्यों हो गई टेस्ला की कार?

भारत में टेस्ला की कार महंगी बिकने के दो कारण हैं। पहला इम्पोर्ट ड्यूटी और दूसरा शिपिंग की लागत। भारत में इस समय टेस्ला की कोई फैक्ट्री नहीं है। विदेशों से पूरी तरह तैयार होकर यह कार भारत आ रही है, इसलिए कंपनी के लिए लागत काफी बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला ने भारत में मॉडल वाई रियर व्हील ड्राइव एसयूवी के पहले बैच को अपने चीनी प्लांट से मंगवाया है।

भारत में कारों के आयात पर क्या है इंपोर्ट ड्यूटी?

  1. अगर कार की CIF (लागत, इंश्योरेंस और भाड़ा) वैल्यू 40,000 डॉलर से अधिक है, तो 100 फीसदी आयात शुल्क लगता है।
  2. अगर कार की सीआईएफ वैल्यू इस लिमिट से कम है, तो 70 फीसदी आयात शुल्क लगता है।

बनेंगे सुपरचार्जर्स

टेस्ला ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वह कार की डिलीवरी शुरू होने से पहले भारत में सुपरचार्जर्स इंस्टॉल करवाएगा। टेस्ला सुपरचार्जर नेटवर्क एक इलेक्ट्रिक व्हीकल फास्ट चार्जिंग नेटवर्क है। कंपनी का फोकस इस समय दिल्ली और मुंबई पर है।

दो रेंज में आ रही टेस्ला की कार

भारत में टेस्ला मॉडल वाई रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट दो बैटरी पैक्स के साथ आ रहा है। एक 60 kWh बैटरी के साथ और दूसरा 75 kWh बैटरी के साथ आ रहा है। RWD मॉडल सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 295 hp जनरेट करती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 60 kWh बैटरी वाली कार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर की WLTP रेंज देती है। जबकि 75 kWh बैटरी वाला वेरिएंट 622 किलोमीटर की रेंज क्लेम करता है।

7 कलर में मिल रही टेस्ला की कार

भारत में टेस्ला का मॉडल Y 7 अलग-अलग कलर में उपलब्ध है। साथ ही 2 इंटीरियर ट्रिम ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं। इस कार में आपको फ्रंट में 15.4 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन मिल रही है। रियर पैसेंजर्स के लिए 8 इंच की डिसप्ले मिल रही है। इसके अलवा, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 19 इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स और एक फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसे फीचर्स भी इस कार में मिल रहे हैं।