कारोबार

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 26,000 के पार, सेंसेक्स में भी तेजी

नए साल से पहले शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और ऑटो शेयरों की खरीदारी के दम पर निफ्टी 26,000 के पार पहुंचा, जबकि सेंसेक्स भी मजबूती के साथ हरे निशान में खुला।

less than 1 minute read
Dec 31, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर। (PC: Pexels)

नए साल से पहले बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। बुधवार सुबह कारोबार शुरू होते ही निवेशकों में खरीदारी का रुझान दिखा, जिससे प्रमुख सूचकांकों में मजबूती देखने को मिली। बीते कारोबारी सत्र की तुलना में आज बाजार हरे निशान में खुला और शुरुआती मिनटों में बढ़त बनाए रखने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें

8th Pay Commission: क्या नहीं मिलेगी 1 जनवरी से बढ़ी हुई सैलरी? जानिए कब तक करना होगा इंतजार

निफ्टी 50: पिछले बंद से ऊपर खुला बाजार

निफ्टी 50 आज 25,971.05 के स्तर पर बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में चढ़कर 26,006.85 तक पहुंच गया। इस दौरान निफ्टी में 25,938.85 के पिछले बंद के मुकाबले करीब 68 अंकों की तेजी (0.26%) दर्ज की गई। बाजार की चौड़ाई मजबूत रही, जहां 35 शेयर बढ़त में, जबकि 15 शेयर गिरावट में नजर आए।

सेंसेक्स में भी तेजी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों का सपोर्ट

बीएसई सेंसेक्स ने भी मजबूती के साथ दिन की शुरुआत की। सेंसेक्स 84,793.58 पर खुला। जो कि ऊपर खुलकर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 84,869.70 तक पहुंच गया। इसमें करीब 195 अंकों (0.23%) की बढ़त देखने को मिली। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला।

इन शेयरों में दिखी मजबूती

शुरुआती कारोबार में स्टील, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में 1 से 4 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई, जिससे इंडेक्स को मजबूती मिली। वहीं, चुनिंदा आईटी और FMCG शेयरों में हल्का दबाव बना रहा, हालांकि गिरावट सीमित रही। कुल मिलाकर, बाजार की शुरुआत सकारात्मक रही और निवेशकों का रुख नए साल से पहले जोखिम लेने की ओर दिखा। वैश्विक संकेतों और साल के आखिरी कारोबारी दिन की चाल पर अब निवेशकों की नजर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें

सोना-चांदी ही नहीं, इन Metal Stocks ने भी 2025 में दिया शानदार रिटर्न, 27% उछली इंडेक्स

Published on:
31 Dec 2025 09:49 am
Also Read
View All

अगली खबर