कारोबार

SIP vs PPF vs FD: हर महीने 5 हजार की बचत पर कहां मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न? समझिए पूरी कैलकुलेशन

SIP vs FD vs PPF comparison: निवेश के लिए म्यूचुअल फंड SIP में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसके साथ ही PPF और FD को लेकर भी निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है।

2 min read
Dec 13, 2025
SIP, PPF और FD में कहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। (PC: perplexityAI)

Monthly SIP investment 5000: सही रणनीति के साथ यदि लंबे समय तक निवेश किया जाए, तो थोड़ा-थोड़ा बचाकर भी एक बड़ा कॉर्पस तैयार किया जा सकता है। म्यूचुअल फंड SIP ने बड़े और कठिन समझे जाने वाले लक्ष्यों तक पहुंच को आसान बना दिया है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ रहा है। इसके अलावा, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को भी लोकप्रिय निवेश विकल्प के तौर पर देखा जाता है।

ये भी पढ़ें

भारत पर टैरिफ का साहस, Trump को संदेश, कौन हैं Claudia Sheinbaum?

हर विकल्प के अपने फायदे

म्यूचुअल फंड में निवेश ऐसे लोगों को ज्यादा पसंद आता है, जिन्हें बड़े रिटर्न के लिए जोखिम उठाने से कोई परहेज नहीं। वहीं, PPF और FD ऐसे इन्वेस्टर्स की पहली पसंद हैं, जो रिटर्न के चक्कर में ज्यादा जोखिम मोल लेना नहीं चाहते। हर इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट के अपने अलग फायदे हैं। चलिए जानने का प्रयास करते हैं कि अगर आप हर महीने 5000 रुपए बचाते हैं, तो SIP, FD और PPF में से कहां ज्यादा रिटर्न मिलेगा। 15 सालों की अवधि में कौन का विकल्प अधिक प्रॉफिट कमाकर दे सकता है।

SIP इन्वेस्टमेंट

मासिक निवेश 5000 रुपए
अवधि 15 साल
कुल निवेश9 लाख
अनुमानित रिटर्न रेट 12% वार्षिक
अनुमानित रिटर्न 16.22 लाख
फाइनल कॉर्पस 24 लाख

PPF इन्वेस्टमेंट

निवेश 60,000/वर्ष (मंथली 5000 रुपए)
अवधि 15 साल
कुल निवेश9 लाख
अनुमानित रिटर्न रेट 7.1% वार्षिक
अनुमानित रिटर्न 7.27 लाख
फाइनल कॉर्पस 16.27 लाख

FD इन्वेस्टमेंट

निवेश 60,000/वर्ष (मंथली 5000 रुपए)
अवधि 15 साल
कुल निवेश9 लाख
अनुमानित रिटर्न रेट7% वार्षिक
अनुमानित रिटर्न 6.88 लाख
फाइनल कॉर्पस 15.88 लाख

कौन है ज्यादा आकर्षक?

इस कैलकुलेशन से पता चलता है कि SIP, PPF और FD में हर महीने 5000 के निवेश पर 15 साल बाद होने वाली कमाई अलग-अलग रहेगी। PPF की ब्याज दरें जहां 7.1% सालाना हैं। वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज बैंकों के हिसाब से अलग-अलग रहता है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद FD पर ब्याज दरें भी कम हो रही हैं। जबकि SIP पर 12% से 15% तक रिटर्न मिलने की संभावना रहती है। यदि आप SIP करते हैं, तो निवेश 15 साल में बढ़कर करीब 24 लाख रुपये हो सकता है। PPF कॉर्पस के 16.27 लाख रुपए तक पहुंचने और FD में इन्वेस्टमेंट के 15.88 लाख रुपए तक पहुंचने की संभावना है।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)

ये भी पढ़ें

SBI ने ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, FD से लेकर लोन तक सब पर पड़ेगा असर

Updated on:
13 Dec 2025 03:10 pm
Published on:
13 Dec 2025 02:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर