कारोबार

क्या है कॉरपोरेट NPS, यहां मिलती है ज्यादा टैक्स छूट, फिर भी कम क्यों हैं निवेशक?

Corporate NPS Scheme: कॉरपोरेट एनपीएस कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को ऑफर किया जाता है। नियोक्ता के योगदान पर कर्मचारियों को टैक्स छूट भी मिलती है।

less than 1 minute read
Jan 12, 2026
कॉरपोरेट एनपीएस स्कीम

Corporate NPS Scheme: रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) अब और आकर्षक हो गया है। नए बदलावों के बाद प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। रिटायरमेंट पर ज्यादा रकम यानी कुल कॉर्पस का 80% एकमुश्त निकालने की सुविधा मिलेगी और पेंशन (एन्यूटी) में निवेश की अनिवार्यता भी 40% से कम करके 20% की गई है।

नए टैक्स रिजीम के तहत एनपीएस में निवेश पर टैक्स में कटौती सिर्फ नियोक्ता के योगदान पर उपलब्ध है। इससे ऑल-सिटीजन मॉडल के मुकाबले टैक्स सेविंग के लिए कॉरपोरेट एनपीएस ज्यादा फायदेमंद है। इसके बावजूद कॉरपोरेट एनपीएस सब्सक्राइबर की संख्या काफी कम है।

ये भी पढ़ें

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले; 60% से ज्यादा होगा DA! दिसंबर डेटा पर टिकी नजरें, मार्च में होगा ऐलान

कॉरपोरेट एनपीएस क्या है?

कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को ऑफर किया एनपीएस कॉरपोरेट एनपीएस होता है। इसमें इच्छुक कर्मचारी अपने एम्प्लॉयर के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। एम्प्लॉयर के योगदान पर कर्मचारियों को टैक्स डिडक्शन मिलता है। कर्मचारी अपना अलग से भी योगदान कर सकते हैं। अपने योगदान पर टैक्स छूट सिर्फ पुराने टैक्स सिस्टम में मिलती है। फीचर्स के मामले में यह ऑल सिटिजन मॉडल एनपीएस के जैसा ही है।

क्यों नहीं अपना रहे लोग?

देश की अधिकतर छोटी-मझोली कंपनियां अपने कर्मचारियों को एनपीएस की सुविधा नहीं देतीं है। इसलिए यह विकल्प कर्मचारियों के लिए सीमित है। कॉरपोरेट एनपीएस एक स्वैच्छिक योजना है।

ये भी पढ़ें

SSY Calculator: इस सरकारी योजना में आपकी बेटी को मिलेंगे 70 लाख रुपये, जल्द खुलवा लें खाता

Published on:
12 Jan 2026 03:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर