चण्डीगढ़ हरियाणा

आग से फसलों को हुए नुकसान पर किसानों को मिलेगा मुआवजा, सीएम ने की घोषणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आग लगने की की घटनाओं से फसलों और पशुओं को हुए नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार ने किसानों को मुआवजे देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को भी निर्देश जारी किए हैं कि वे आग लगने से संबंधित घटनाओं की रिपोर्ट लें।

2 min read

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में खेतों में हो रही अचानक आग लगने की की घटनाओं से फसलों और पशुओं को हुए नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार ने किसानों को मुआवजे देने की घोषणा की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में हुई आग लगने की घटनाओं से फसलों या पशुओं सम्बंधित जान - माल का नुकसान हुआ है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि ऐसे सभी प्रभावित किसानों को शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा।

आग लगने की घटनाओं की रिपोर्ट लेने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को भी निर्देश जारी किए हैं कि वे आग लगने से संबंधित घटनाओं की रिपोर्ट लें। उन्होंने कहा कि प्रभावित किसान संबंधित उपायुक्तों के समक्ष आवेदन करें, ताकि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा देने की प्रक्रिया अमल में लाई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि नुकसान से प्रभावित किसानों को आगामी फसलों की बुवाई के लिए बीज और खाद में भी मदद की जाएगी, ताकि किसानों को आर्थिक रूप से बोझ न झेलना पड़े।

सैलजा ने सीएम को लिखा पत्र

इस बीच सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर आग से फसलों को हुए नुकसान के लिए विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को तुरंत मुआवजा दिलाने की मांग की है। कुमारी सैलजा ने पत्र में लिखा है कि सिरसा जिले में कंवरपुर, मोरीवाला, रसूलपुर, साहुवाला, लुदेसर, रुपाणा, बुर्ज भंगु, ढाबा, सुचान और सिकंदरपुरा जैसे कई गाँवों में खेतों में आग लगने से किसानों को नुकसान हुआ है।

प्रभावित गांवों में तुरंत विशेष गिरदावरी करवाई जाए

उन्होंने लिखा है कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा इस बारे में उन्हें बताया गया है कि अधिकतर घटनाएं बिजली निगम की लापरवाही के कारण हुई हैं, विशेष रूप से खेतों के ऊपर से गुजरती ढीली और झुकी हुई बिजली लाइनों के कारण। सांसद ने पत्र में कंवरपुरा गांव में तारों की चपेट में आने से एक किसान की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का भी जिक्र किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इन गांवों में तुरंत विशेष गिरदावरी करवाई जाए और प्रभावित किसानों को यथाशीघ्र उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

Published on:
21 Apr 2025 06:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर