अन्नाद्रमुक ने राज्यपाल आरएन रवि को एक ज्ञापन सौंपकर जहरीली शराब पीने से 20 से भी ज्यादा लोगों की मौत के मामले की उचित जांच कराने के लिए कदम उठाने की मांग की
मेगा बीच स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण पर सामुद्रिक अपशिष्ट के प्रभाव के बारे में संवेदनशील बनाना, जागरूकता पैदा करना तथा लोगों को इसकी रोकथाम के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित करना था
10th board परीक्षा में कुल कुल 9,14,320 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें 4,59,303 छात्र और 4,55,017 छात्राएं शामिल है। 8,35,614 उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें (4,30,710 - लड़कियां और 4,04,904 - लडक़े) शामिल है।
भगवान श्रीविष्णु की सवारी जालाराम भवन से शुरू हुई। पालकी पर निकली इस सवारी में भगवान की उत्सव मूर्ति बिराजी थी और श्रद्धालुओं इसे उठाकर जयघोष करते चल रहे थे।