चेन्नई

भारत जल्द ही हाइपरलूप परिवहन के लिए तैयार हो जाएगा : वैष्णव

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हाइपरलूप परियोजना के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स घटक प्रौद्योगिकी का विकास चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) में किया जाएगा। उन्होंने आइआइटी मद्रास डिस्कवरी कैंपस में हाइपरलूप परीक्षण सुविधा का दौरा किया तथा इसका लाइव प्रदर्शन देखा।

less than 1 minute read
Mar 16, 2025
आइसीएफ चेन्नई में बनेगी हाइपरलूप परियोजना की इलेक्ट्रॉनिक्स घटक प्रौद्योगिकी : अश्विनी वैष्णव

चेन्नई. केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हाइपरलूप परियोजना के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स घटक प्रौद्योगिकी का विकास चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) में किया जाएगा। उन्होंने आइआइटी मद्रास डिस्कवरी कैंपस में हाइपरलूप परीक्षण सुविधा का दौरा किया तथा इसका लाइव प्रदर्शन देखा। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आइआइटी चेन्नई में स्थित 410 मीटर लंबी हाइपरलूप टेस्ट ट्यूब एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप परीक्षण सुविधा है।

संपूर्ण स्वदेशी तकनीक

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि हाइपरलूप परिवहन के लिए संपूर्ण परीक्षण प्रणाली स्वदेशी प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके विकसित की गई है तथा उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी युवा अन्वेषकों को बधाई दी। मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत जल्द ही हाइपरलूप परिवहन के लिए तैयार हो जाएगा, क्योंकि हाइपरलूप परिवहन प्रौद्योगिकी, जो वर्तमान में विकासाधीन है, ने अब तक किए गए परीक्षणों में अच्छे परिणाम दिए हैं। रेल मंत्रालय ने हाइपरलूप परियोजना को वित्तीय निधि तथा तकनीकी सहायता प्रदान की है तथा अब इस हाइपरलूप परियोजना के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी का विकास आइसीएफ चेन्नई में किया जाएगा।

आइसीएफ पर विश्वास

मंत्री ने कहा कि आइसीएफ फैक्ट्री के उच्च कुशल विशेषज्ञों ने वंदे भारत हाइ-स्पीड ट्रेनों के लिए लार्हे इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम को सफलतापूर्वक विकसित किया है, और इस हाइपरलूप परियोजना के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीक भी आइसीएफ में विकसित की जाएगी। बाद में, मंत्री ने गिण्डी में आइआइटी मद्रास परिसर का दौरा किया, जहां उन्होंने सेंटर फॉर इनोवेशन द्वारा ओपन हाउस 2025 नामक प्रदर्शनी देखी। उन्होंने छात्रों और युवा इनोवेटर्स के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान, उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में अग्रणी देश बनेगा।

Published on:
16 Mar 2025 12:52 am
Also Read
View All

अगली खबर