चेन्नई

राजस्थान मूल की सीमा अग्रवाल तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेन्ट बोर्ड की सदस्य

राजस्थान मूल की सीमा अग्रवाल तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेन्ट बोर्ड की सदस्य- 12 आईपीएस के तबादले, तीन को मिली पदोन्नति

less than 1 minute read
IPS SEEMA AGARWAL

चेन्नई. राजस्थान मूल की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुलिस अपर महानिदेशक सीमा अग्रवाल को तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेन्ट बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।
आईपीएस अधिकारी करण सिंघा को अग्नि एवं बचाव सेवाएं चेन्नई का निदेशक, डॉ. ए.के.विश्वनाथन को तमिलनाडु पुलिस हाउसिंग बोर्ड की सीएमडी, आभाष कुमार को सिविल सप्लाइज सीआईडी चेन्नई का अपर महानिदेशक, संदीप राय राठौड़ को अपर महानिदेशक (एनफोर्समेन्ट) चेन्नई, के. वन्नी पेरुमल को महिला एवं बच्चों के खिलाफ अपराध का अपर महानिदेशक, शैलेष कुमार यादव को अपर महानिदेशक (कल्याण) चेन्नई एवं संदीप मित्तल को सामुद्रिक सुरक्षा समूह का अपर महानिदेशक बनाया गया है।
तीन पुलिस अधिकारी के. शंकर, डॉ. ए. अमलराज एवं एच.एम. जयराम को आईजी से एडीजी पद पर पदोन्नति दी गई है। आईपीएस अधिकारी के. शंकर को अपर महानिदेशक (मुख्यालय) चेन्नई. डॉ. ए. अमलराज को अपर महानिदेशक (ऑपरेसन्स) चेन्नई तथा एच.एम. जयराम को अपर महानिदेशक (सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार) चेन्नई बनाया गया है। डॉ. आर.वी. वरुण कुमार को तिरुवल्लुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Published on:
31 May 2021 11:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर