1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chennai में महिलाओं के लिए Free Cancer Screening Center फरवरी तक होगी शुरू

चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स क्षेत्र में फरवरी तक महिलाओं के लिए एक आधुनिक सार्वजनिक कैंसर स्क्रीनिंग केंद्र शुरू किया जा रहा है। 1.23 करोड़ रुपए की लागत से बने इस तीन मंजिला केंद्र में स्तन, गर्भाशय ग्रीवा और डिम्बग्रंथि कैंसर की निःशुल्क जांच की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Breast cancer prevention for women, How to prevent breast cancer, Breast cancer tips for women, Women health and breast cancer, Breast cancer safety measures,

ब्रेस्ट कैंसर से बचने के उपाय। (Image Source: Gemini AI)

चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स क्षेत्र में फरवरी तक महिलाओं के लिए एक आधुनिक सार्वजनिक कैंसर स्क्रीनिंग केंद्र शुरू किया जा रहा है। 1.23 करोड़ रुपए की लागत से बने इस तीन मंजिला केंद्र में स्तन, गर्भाशय ग्रीवा और डिम्बग्रंथि कैंसर की निःशुल्क जांच की जाएगी। ग्रेटर चेन्नई निगम के स्वास्थ्य विभाग की यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को समय पर जांच और उपचार की सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।

महिलाओं के लिए Free Cancer Screening की सुविधा

यह केंद्र रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगा। केंद्र में स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राम यूनिट, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लिए पैप स्मीयर टेस्ट की प्रयोगशाला और पेट एवं डिम्बग्रंथि Cancer Screening के लिए अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही, एक समर्पित परामर्श कक्ष भी केंद्र में बनाया गया है।

समय पर पहचान से बढ़ती इलाज की सफलता

थाउजेंड लाइट्स विधायक डॉ. एझिलन नागनाथन ने बताया कि समय पर पहचान से उपचार की सफलता दर बढ़ती है। सभी जांच कराने वाली महिलाओं का विस्तृत डाटा रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा, जिससे भविष्य में शोध और कैंसर रोकथाम की रणनीतियों में मदद मिलेगी।

तमिलनाडु में बढ़ रहे कैंसर के मामले

राज्य योजना आयोग के सदस्य डॉ. जे. अमलोरपवनाथन ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में देश के कुल Cancer मामलों का 6.4 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि राज्य की आबादी केवल 5.6 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर आम है, वहीं शहरी इलाकों में स्तन कैंसर के मामले जीवनशैली में बदलाव, विवाह में देर और देर से संतानोत्पत्ति के कारण बढ़ रहे हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिलेगा लाभ

इस केंद्र की स्थापना से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को एडवांस्ड Cancer Screening टेस्ट जैसे मैमोग्राम व स्पेशलाइज्ड स्कैन की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। पहले इन्हें निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब यह नया केंद्र महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।