चेन्नई

मोदी ने जयललिता को उनकी जयंती पर किया याद

PM Modi jayalalitha

2 min read
Feb 26, 2025


चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने उन्हें एक करुणामयी नेता और उत्कृष्ट प्रशासक बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन को तमिलनाडु के विकास के लिए समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''उन्हें एक दयालु नेता और उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में व्यापक रूप से सराहा जाता है, जिन्होंने अपना जीवन तमिलनाडु के विकास के लिए समर्पित कर दिया। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे अनगिनत अवसरों पर उनसे बातचीत करने का अवसर मिला। वह हमेशा लोगों के हित में काम करने वाली पहलों का समर्थन करती थीं।

जयललिता की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। पीएम मोदी के अलावा, कई कई नेताओं ने भी एक्स पर पोस्ट कर उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने उन्हें याद करते हुए एक्स पर लिखा, "सुप्रसिद्ध अभिनेत्री, दक्षिण भारत की कद्दावर नेता व तमिलनाडु की पूर्व सीएम सुश्री जयललिता जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। तमिलनाडु सीएम के रूप में उन्होंने समाज और देशहित में अभूतपूर्व काम किए।राज्य की जनता उनको 'अम्मा' के नाम से पुकारती थी।"

योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने एक्स पर लिखा, "अदम्य साहस, नेतृत्व और सेवा की प्रतिमूर्ति जयललिता जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। उनके कुशल प्रशासन और नारी सशक्तिकरण के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें जनता की प्रिय 'अम्मा' बना दिया। उन्होंने सामाजिक कल्याण की अनगिनत योजनाओं से लाखों लोगों का जीवन बदला। उनका संघर्ष, दृढ़ निश्चय और जनता के प्रति अटूट समर्पण सदैव प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।

Published on:
26 Feb 2025 04:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर