छतरपुर

मानसिक रुप से कमजोर युवक ने बल्लम से किया हमला

छतरपुर. चंदला थाना की बछौन चौकी क्षेत्र के ग्राम सिमराही निवासी वासुदेव पिता अलख निरंजन कुशवाहा उम्र 25 वर्ष के ऊपर एक विक्षिप्त युवक ने बल्लम से हमला कर दिया। जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए चंदला अस्पताल भेजा गया है।

less than 1 minute read
Oct 23, 2024
घायल युवक

बाइक सवार युवक के सिर में आई गंभीर चोट

छतरपुर. चंदला थाना की बछौन चौकी क्षेत्र के ग्राम सिमराही निवासी वासुदेव पिता अलख निरंजन कुशवाहा उम्र 25 वर्ष के ऊपर एक विक्षिप्त युवक ने बल्लम से हमला कर दिया। जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए चंदला अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी अनुसार वासुदेव कुशवाहा ने बताया कि ग्राम सिमराही से बछौन बाइक से आ रहा था तभी पेट्रोल पंप के पास एक मानसिक रूप से कमजोर लडक़े ने लोहे की बल्लम से सर पर बार कर दिया। पीडि़त ने तत्काल मोटरसाइकिल खड़ी की तब आरोपी उसकी ओर दौडक़र आया और दूसरी बार सर पर बार कर दिया। जिस कारण पीडि़त को गंभीर चोटें आई है। पीडि़त ने बछौन चौकी में शिकायत की है । पुलिस ने उसे चंदला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है।

Also Read
View All
छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अब दो दिन यहां से चलेगी MP सरकार, लाड़ली बहनों को भी जारी होगी अगली किस्त

2043 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंची, रविवार को भी होगा वितरण

आदिवर्त संग्रहालय में स्थापित गुरुकुल में नई पीढ़ी को मिलेगी मध्यप्रदेश की लोक कला, शिल्प और संगीत की सीख, मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

अगली खबर