छतरपुर

भाजपा नेता समेत 35 लोगों को कुत्ते ने काटा, जिला अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन

Chhatarpur Dog Bite : मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को एक आवारा कुत्ते ने भाजपा नेता समेत 35 लोगों को काटा।

2 min read
Jan 20, 2025
bjp leader and 35 people bitten by dog

Chhatarpur Dog Bite :मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को एक आवारा कुत्ते ने भाजपा नेता समेत 35 लोगों को काटा। घायलों में बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी शामिल हैं। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये हुई कि जिला अस्पताल पहुंचने पर घायलों को रैबीज की वैक्सीन नहीं मिली। पीड़ितों को मजबूरी में बाहर से वैक्सीन खरीद कर लगवानी पड़ी, जिसके चलते लोग काफी नाराज हुए। वहीं नगर निगम की टीम उस कुत्ते को पकड़ने में लगी है।

कुछ घंटों में इतनों का शिकार

बता दें कि छतरपुर (Chhatarpur Dog Bite)में रविवार दोपहर करीब 2 बजे से रात 8 बजे के बीच आवारा कुत्ते ने लगभग 35 लोगों को अपना शिकार बनाया। इनमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे भी शामिल है। दरअसल रविवार शाम पार्टी कार्यालय में बैठक खत्म होते ही जब अशोक दुबे बाहर निकले तो एक सफेद रंग के कुत्ते ने उन्हें काट लिया। वहां मौजूद जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम और अन्य कार्यकर्ता उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

जिला अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन

बता दें कि, जिला अस्पताल में दर्जनों लोग रैबीज का इंजेक्शन लगाने पहुंचे लेकिन वहां एक भी वैक्सीन नहीं मिली। जिसके बाद सभी पीड़ितों(Chhatarpur Dog Bite) को मजबूरी में बाहर से वैक्सीन खरीद कर लगवानी पड़ी। वहीं सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार के बताया कि, सभी को वैक्सीन लगवाई जा रही है। वैक्सीन सेंटर खुलवा कर वैक्सीन उपलब्ध कराइ गई है।

डॉक्टरों ने कही ये बात

जिला अस्पताल(Chhatarpur Dog Bite) के डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि, 'रविवार को दोपहर 2 बजे से मेरी ड्यूटी लगाई गई थी। रात 8 बजे तक जिला उपाध्यक्ष सहित 35 लोग कुत्ते के काटने का इलाज करने आ चुके है। कुछ लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। वहीँ कई लोग अभी भी एडमिट है।'

Published on:
20 Jan 2025 10:10 am
Also Read
View All
छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अब दो दिन यहां से चलेगी MP सरकार, लाड़ली बहनों को भी जारी होगी अगली किस्त

2043 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंची, रविवार को भी होगा वितरण

आदिवर्त संग्रहालय में स्थापित गुरुकुल में नई पीढ़ी को मिलेगी मध्यप्रदेश की लोक कला, शिल्प और संगीत की सीख, मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

अगली खबर