छतरपुर

मूंगफली की बंपर पैदावार के बाद भी मायूस हैं किसान, सही दाम न मिलने से सस्ते दामों में फसल बेच रहे किसान

इस वर्ष मूंगफली की फसल में बंपर पैदावार हुई है, लेकिन इसके बावजूद किसानों में खुशी के बजाय मायूसी देखने को मिल रही है। मूंगफली की पैदावार अच्छी होने के बावजूद उचित दाम न मिलने के कारण किसान अपनी मेहनत का सही लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

2 min read
Nov 08, 2024
मंड़ी में मूंगफली की नाप करते हुए

छतरपुर. इस वर्ष मूंगफली की फसल में बंपर पैदावार हुई है, लेकिन इसके बावजूद किसानों में खुशी के बजाय मायूसी देखने को मिल रही है। मूंगफली की पैदावार अच्छी होने के बावजूद उचित दाम न मिलने के कारण किसान अपनी मेहनत का सही लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। बाजार में समर्थन मूल्य के नीचे ही खरीददारी हो रही है, जिससे किसान अपनी फसल को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हैं।

ये कहना है किसानों का


इस बार मूंगफली की पैदावार अच्छी हुई है लेकिन ज्यादा मात्रा में मूंगफली होने के कारण उन्हें सस्ते दामों पर बेचना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मूंगफली के दाम 5 से 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल थे लेकिन इस बार साढ़े तीन हजार से चार हजार रूपए क्विंटल से ज्यादा में मूंगफली के कोई दाम नहीं दे रहा है।
भगवानदास, किसान

पैदावार तो अच्छी हुई है लेकिन किसानों को कुछ खास लाभ नहीं मिल पा रहा है। लागत के हिसाब से उन्हें ज्यादा कुछ नहीं बचता। उन्होंने कहा कि लागत महंगी और फसल के दाम कम हैं।
संतोष राजपूत, किसान

इस बार खेती में अच्छी फसल हुई है। लेकिन मूंगफली के दाम साढ़े तीन से चार रूपए रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच रहे हैं। इससे ज्यादा की नहीं बिक पा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खाद, बीज के दामों में वृद्धि हो रही है उस तरह से फसल के भी अच्छे दाम मिलना चाहिए लेकिन वह नहीं मिल पा रहे हैं। सरकार से मांग है कि फसल के अच्छे दाम दिलाए जाएं।
किशोरीलाल रैकवार, किसान

ये भी समस्याएं


बंपर पैदावार के कारण बाजार में मूंगफली की आपूर्ति अधिक हो गई है, जिससे कीमतों में गिरावट आई है। किसानों को उनकी फसल का समर्थन मूल्य मिल सके, इसके लिए सरकारी खरीद केंद्रों की आवश्यकता है, जो पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हैं। बाजार में बिचौलियों की भूमिका के कारण किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता, और उन्हें मजबूरन सस्ते दामों पर फसल बेचनी पड़ती है। कई किसानों के पास अपनी फसल को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए भंडारण की सुविधा नहीं है, जिससे उन्हें तुरंत फसल बेचनी पड़ती है।


ये हो सकता है समाधान


किसानों की इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार को चाहिए कि सरकारी खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि किसानों को उनकी फसल का समर्थन मूल्य मिल सके। भंडारण सुविधाएं और फसल बीमा योजनाएं प्रदान की जाएं, जिससे किसान अपनी फसल को अधिक समय तक सुरक्षित रख सकें। बिचौलियों पर नियंत्रण रखते हुए किसानों को सीधे बाजार तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएं।

Published on:
08 Nov 2024 10:41 am
Also Read
View All
छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अब दो दिन यहां से चलेगी MP सरकार, लाड़ली बहनों को भी जारी होगी अगली किस्त

2043 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंची, रविवार को भी होगा वितरण

आदिवर्त संग्रहालय में स्थापित गुरुकुल में नई पीढ़ी को मिलेगी मध्यप्रदेश की लोक कला, शिल्प और संगीत की सीख, मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

अगली खबर