छतरपुर

बागेश्वर धाम में खाद्य विभाग की रेड, प्रसाद की दुकानों और होटलों में घुसी टीम, मचा हड़कंप

Raid in Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम परिसर में हुई फूड डिपार्टमेंट की कार्रवाई के दौरान टीम ने कृष्णा प्रसाद भंडार, पाल पालनहार मिष्ठान भंडार, कसौधन मिष्ठान भंडार, हनी मिष्ठान भंडार, महादेव मिष्ठान भंडार, कन्हैया होटल, श्री राम मिष्ठान भंडार, पारस भोजनालय और गुरुकृपा रेस्टोरेंट से सैंपल कलेक्ट किए हैं।

less than 1 minute read

Raid in Bageshwar Dham :मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम की दुकानों और रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग की टीम छापामार कार्रवाई की है। अचानक दनदनाते हुए पहुंची अधिकारियों की टीम को देख दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया है। टीम ने 10 प्रसाद की दुकानों के साथ-साथ 2 होटलों से खाद्य सामग्री के सैंपल भी इकट्ठे किए हैं। सभी सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं।

आपको बता दें कि, ये कार्रवाई तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में गड़बड़ी पाए जाने के बाद मध्य प्रदेश के सभी प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर शुरु की गई है। बताया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने क्षेत्र में स्थित कृष्णा प्रसाद भंडार, पाल पालनहार मिष्ठान भंडार, कसौधन मिष्ठान भंडार, हनी मिष्ठान भंडार, महादेव मिष्ठान भंडार, कन्हैया होटल, श्री राम मिष्ठान भंडार, पारस भोजनालय और गुरुकृपा रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया है।

इन मिष्ठानों के लिए सैंपल

टीम ने अग्रवाल मिष्ठान भंडार से मगज के लड्डू, पल पालनहार मिष्ठान भंडार से पेड़ा, कन्हैया होटल से कलाकंद और पेड़ा, कृष्णा प्रसाद भंडार से कलाकंद के सैंपल इकट्ठे कर जांच के लिए भेजे हैं। वहीं अधिकारियो ने ग्वालियर और झांसी से आने वाले मिल्क केक का विक्रय न करने के निर्देश दिए गए।

आज ही कराएं खाद्य पंजीयन

प्रसाद को ढककर रखने और ताजा बना प्रसाद ही विक्रय करने के निर्देश भी दिए हैं। एसडीएम ने बताया कि खाद्य कारोबारियों को खाद्य पंजीयन प्राप्त करने के लिए सोमवार 7 अक्टूबर यानी आज ही बागेश्वर धाम गढ़ा में विशेष कैंप लगाया गया है।

Updated on:
07 Oct 2024 04:02 pm
Published on:
07 Oct 2024 04:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर