छतरपुर

315 बोर का कट्टा लेकर फैला रहा था दहशत, पुलिस ने पकड़ा

छतरपुर. लवकुशनगर थाना पुलिस को सर्राफ सागर तालाब के पास कट्टा से दहशत फैला रहे युवक की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Sep 13, 2024
फाइल फोटो

आरोपी से कट्टा का जिंदा कारतूस बरामद

छतरपुर.पुलिस जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज रही है। लवकुशनगर थाना पुलिस को सर्राफ सागर तालाब के पास दहशत फैला रहे युवक की सूचना प्राप्त हुई।

पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्राफ सागर तालाब के पास पहुंची पुलिस को देखकर एक संदेही ने भागने का प्रयास किया,संदेही की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। जो कमर में एक 315 बोर का कट्टा खोसे था और पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस रखे था। अवैध हथियार एवं कारतूस जब्त कर कब्जे में लिया गया। पूछताछ करने पर भोला उर्फ राहुल कुशवाहा पिता शोभा लाल उम्र 21 वर्ष लवकुश नगर निवासी का होना बताया। उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लेकर लवकुशनगर थाना में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी भोला उर्फ राहुल कुशवाहा के विरुद्ध मारपीट व अवैध हथियार संबंधी 2 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। जिसकी विवेचना कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में लवकुशनगर थाना प्रभारी प्रशांत सेन, उपनिरीक्षक रामसिया चौधरी, उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह, प्रधान आरक्षक बीरेन्द्र मोहन,आरक्षक रमाकांत तिवारी ,आरक्षक हिर्देश नायक,आरक्षक उमेश वर्मा ,आरक्षक बलराम और आरक्षक नरेन्द्र की भूमिका रही ।

Also Read
View All

अगली खबर