सागर. जिले की मोगली टीम ने राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव के तहत सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में सहभागिता की।
राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव में की सहभागिता
सागर. जिले की मोगली टीम ने राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव के तहत सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में सहभागिता की। इस दल में कनिष्ठ वर्ग से रेशमा पटेल शासकीय हाई स्कूल पिपरिया चमारी, आदित्य लोधी शासकीय हाई स्कूल चकेरी विनयका, वरिष्ठ वर्ग से अनिका जैन एसपी गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरई एवं श्रेयांश जैन एसपी गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरई का चयन जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के दौरान हुआ था। दल में क्विज मास्टर आरपी अग्निहोत्री एवं शिक्षिका मिथलेश अग्निहोत्री ने सहभागिता की। टीम को पेंच टाइगर रिजर्व का भ्रमण कराया गया।