mp news: कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शिक्षक भर्ती घोटाले में दर्ज किया मामला, साल 2018 में हुआ था घोटाला..।
mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां अतिथि शिक्षक भर्ती घोटाले में बीईओ समेत 19 शिक्षकों पर मामला दर्ज हुआ है। राजनगर कोर्ट के आदेश के बाद राजनगर पुलिस थाने में ये मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर स्कूल एवं शिक्षा विभाग की मिली भगत से अपात्रों को अतिथि शिक्षक बनाने का आरोप है। इस मामले में साल 2017-18 में रविंद्र मिश्रा नाम के युवक ने कोर्ट में केस दायर किया था।
अतिथि शिक्षक भर्ती में घोटाले का ये मामला साल 201718 का है। रविन्द्र मिश्रा नाम के युवक ने इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर बुधवार को सुनवाई करते हुए राजनगर कोर्ट ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश थाना प्रभारी राजनगर को दिए जिसके बाद राजनगर पुलिस ने तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनगर, तत्कालीन संकुल प्राचार्य कर्री सहित दोषी पाए गए सभी शिक्षकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता रवींद्र मिश्रा ने बताया कि बीते 7-8 साल से वो अतिथि शिक्षक भर्ती घोटाले की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के यहां आवेदन दिए लेकिन अधिकारी लगातार अपने विभाग के कर्मचारियों को बचाने का काम कर रहे थे और मामूली कार्रवाई कर मामले को दबा रहे थे। जिसके कारण उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं और हर 30 दिन के अंदर मामले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा है कि फर्जीवाड़े में नामजद आरोपियों के अलावा भी कई अज्ञात शिक्षा अधिकारी और शिक्षक लोग शामिल हैं जिनके ऊपर भी जांच कर मामला पंजीबद्ध किया जाए।