
mp news: सोशल मीडिया रील्स के प्रति युवाओं की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। भीड़ भाड़ वाली जगह हो या फिर सड़क, मंदिर हो या फिर मकान की छत, जंगल हो या कोई टूरिस्ट स्पॉट हर जगह इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाते हुए युवाओं को आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक लड़की की श्मशान घाट में अस्थियों के इर्द गिर्द लव सॉन्ग पर डांस करते बनाई गई रील जमकर वायरल हो रही है।
देखें वीडियो-
वायरल रील में लड़की श्मशान में लव सॉन्ग पर डांस करते दिख रही है ये रील तेजी से वायरल हो रही है। रील में लड़की श्मशान घाट में साड़ी में अस्थियों के पास डांस करती दिख रही है। गाना है तेरे लिए सजती संवरती हूं लव तुझे लव मैं करती हूं। डांस करते हुए लड़की अस्थियों की तरफ इशारा करते हुए गाना गा रही है। ये रील जिसने भी देखी वो इसे देखकर हैरान है और इस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
श्मशान घाट पर अस्थियों के आसपास लव सॉन्ग पर डांस करने वाली ये लड़की कौन है ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सोशल मीडिया पर उसकी ये रील तेजी से वायरल हो रही है। रील पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और एक यूजर ने तो ये तक लिखा है कि मरने के बाद भी ये चैन नहीं लेने दे रही हैं।
Updated on:
23 Jan 2025 06:13 pm
Published on:
22 Jan 2025 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
