छतरपुर

एमपी में बेटे के जन्म की खुशी मना रहे पिता के साथ हादसा, दो उंगलियां कटीं

MP News: पिता के साथ हादसा होते ही परिवार में मचा हड़कंप, अस्पताल में इलाज जारी...।

less than 1 minute read
Nov 16, 2025
Father celebrating son's birth suffers accident injured two fingers

MP News: बेटे के जन्म की खुशी मना रहे एक पिता के साथ ऐसा हादसा हुआ कि उनके हाथ की दो उंगलियां कट गईं। मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर का है जहां हादसे के शिकार हुए पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है। एक तरफ जहां परिवार में बेटे के जन्म से खुशियों का माहौल था तो वहीं पिता के साथ हुए हादसे ने सभी को दुखी कर दिया। घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाके की है।

ये भी पढ़ें

एमपी में बीजेपी नेत्री पर बड़ी कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

हाथ में फटा पटाखा

छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के संकट मोचन इलाके में रहने वाले 25 साल के हीरा कुशवाहा की पत्नी पूनम ने जिला अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। अस्पताल से मां-बेटे के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार में खुशियों का माहौल था और पिता हीरालाल बेटा होने की खुशी में पटाखे फोड़ रहा था। लेकिन इसी दौरान एक पटाखा हीरालाल के दाहिने हाथ में ही फट गया। हाथ में पटाखा फटने से हीरालाल के हाथ में गंभीर चोट आई।

हाथ की दो उंगलियां कटीं

हाथ में पटाखा फटने से हीरालाल के दाहिने हाथ की दो उंगलियां गंभीर रूप से कट गईं हैं। हादसे के बाद तुरंत बड़ा भाई गोरेलाल कुशवाहा उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां हीरालाल को भर्ती किया गया है और उसका इलाज चल रहा है। बड़े बाई गोरेलाल कुशवाहा ने बताया कि बहू को बेटा होने की खुशी में हीरालाल घर पर पटाखे फोड़ रहा था और इसी दौरान पटाखा हाथ में फटने से हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें

एमपी के 7 जिलों के कलेक्टरों को दिल्ली से लगी फटकार, मिला टारगेट..

Published on:
16 Nov 2025 08:52 pm
Also Read
View All
छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अब दो दिन यहां से चलेगी MP सरकार, लाड़ली बहनों को भी जारी होगी अगली किस्त

2043 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंची, रविवार को भी होगा वितरण

आदिवर्त संग्रहालय में स्थापित गुरुकुल में नई पीढ़ी को मिलेगी मध्यप्रदेश की लोक कला, शिल्प और संगीत की सीख, मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

अगली खबर