छतरपुर

एमपी में भीषण हादसा, पति-पत्नी और बेटी की मौत,3 घायल

mp news: बागेश्वर धाम में होली मिलन समारोह में जा रहा था परिवार, झपकी आने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलटी कार...।

2 min read
Mar 14, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में होली के दिन सुबह हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुआ परिवार ग्वालियर का रहने वाला था जो कि छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था। घटना सुबह करीब 5 बजे की है जब गाड़ी चला रहे चालक को झपकी आ गई और हादसा हो गया।

भीषण हादसा छतरपुर जिले के बसारी के पास झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे पर सुबह करीब 5 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर का सोलंकी परिवार कार से बागेश्वर धाम में होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था। तभी गाड़ी चला रहे चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे अमरीश सोलंकी उम्र 46 साल उनकी पत्नी गीता सोलंकी उम्र 38 साल और उनकी बेटी देवांशी सोलंकी उम्र 16 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

परिवार के तीन सदस्य विकास सोलंकी उम्र 30 साल, नेहा सोलंकी उम्र 10 साल और पारी सोलंकी उम्र 12 साल घायल हुए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। सभी लोग थाना माधवगंज जिला ग्वालियर के रहने वाले हैं। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिया ने बताया हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था। अब मामले की जांच की जा रही है।

Updated on:
14 Mar 2025 01:29 pm
Published on:
14 Mar 2025 01:28 pm
Also Read
View All
छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अब दो दिन यहां से चलेगी MP सरकार, लाड़ली बहनों को भी जारी होगी अगली किस्त

2043 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंची, रविवार को भी होगा वितरण

आदिवर्त संग्रहालय में स्थापित गुरुकुल में नई पीढ़ी को मिलेगी मध्यप्रदेश की लोक कला, शिल्प और संगीत की सीख, मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

अगली खबर