mp news: रिश्वत की दूसरी किश्त लेते ही पटवारी को सागर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा, नामांतरण के बदले ले रहा था रिश्वत..।
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है जहां एक और पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ सागर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है।
छतरपुर जिले के धमोरा हल्का में पदस्थ पटवारी अनिल रूसिया के खिलाफ फरियादी रामप्रसाद कुशवाहा ने 20 जून 2025 को सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायत में फरियादी ने बताया कि उससे जमीन के नामांतरण के बदले में पटवारी अनिल रूसिया ने 4 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी और सौदा 3500 रूपये में तय हुआ था। जिसमें से 2500 रूपये की पहली किश्त रिश्वत के तौर पर वो पटवारी अनिल रूसिया को दे चुका है।
सागर लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर फरियादी रामप्रसाद कुशवाहा को रिश्वत के बचे 1 हजार रूपये लेकर रिश्वतखोर पटवारी अनिल रूसिया के पास भेजा। जैसे ही रिश्वतखोर पटवारी ने धमोरा गांव में रिश्वत के रूपये लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त डीएसपी संजय जैन व उनकी टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगेहाथों पकड़ लिया।