mp news: राजपूत परिवार ने दुल्हन की विदाई और ससुराल में स्वागत को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाने का फैसला लिया था...।
mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर में जब एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर पहुंचा तो मानो पूरा गांव उनके स्वागत के लिए पहुंच गया। राजपूत परिवार में हुई ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है और इसकी वजह है दूल्हा-दुल्हन का हेलीकॉप्टर से आना। हरपालपुर के रहने वाले वेदांत की शादी मुस्करा की रहने वाली हिमानी के साथ सोमवार को संपन्न हुई और मंगलवार को वेदांत अपनी नई दुल्हन को हेलीकॉप्टर में विदा कर अपने साथ हरपालपुर लेकर आया।
देखें वीडियो-
हरपाल के रहने वाले वेदांत राजपूत की शादी मुस्करा कस्बे की रहने वाली हिमानी के साथ सोमवार को धूमधाम से संपन्न हुई। शादी को यादगार बनाने के लिए वेदांत व उनके परिवारवालों ने खास इंतजाम किया हुआ था और दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया हुआ था। जब मंगलवार को दुल्हन हिमानी की विदाई हुई थी दूल्हा वेदांत उसे अपने साथ हेलीकॉप्टर से हरपालपुर लेकर आया। जहां तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा तो पूरा गांव दूल्हा दुल्हन के स्वागत में खड़ा मिला।
दूल्हे वेदांत के पिता ने बताया कि हमारे जीवन में कुछ पल ऐसे होते हैं जिन्हें हम हमेशा संजोकर रखना चाहते हैं उन्हें यादगार बनाने चाहते हैं और बेटे-बहू की शादी में हेलीकॉप्टर से विदाई कर उन्होंने उनकी शादी को यादगार बनाया है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि हिमानी उनकी बहू नहीं बल्कि बेटी है जिसे हेलीकॉप्टर से लाना उनके लिए सम्मान की बात है।