छतरपुर

धीरेंद्र शास्त्री युगांडा में बनाएंगे मठ, पीएम नब्बान्जा ने पेश की इच्छा

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने युगांडा दौरे के दौरान पीएम रोबिना नब्बान्जा से मुलाकात की।

less than 1 minute read
Aug 19, 2025
फोटो- बागेश्वर धाम सरकार फेसबुक

Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पांच दिवसीय युगांडा दौरे से वापस लौट आए हैं। उन्होंने वहां पर भारतीय प्रवासियों को हनुमंत कथा सुनाई। साथ ही बागेश्वर बाबा ने युगांडा की पीएम रोबिना नब्बान्जा से मुलाकात की। वहां की प्रधानमंत्री ने युंगाडा में बागेश्वर धाम मठ बनाने की इच्छा जाहिर की।

युगांडा की पीएम ने धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ की

युगांडा की पीएम रोबिना नब्बान्जा ने गेश्वर धाम में गरीब बेटियों के विवाह, प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए अन्नपूर्णा सेवा की जा रही है। कैंसर अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है। पीएम नब्बान्जा ने धीरेंद्र शास्त्री के जनकल्याणकारी कामों की सराहना की। इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें बागेश्वर धाम आने का निमंत्रण दिया।

क्या बोले बागेश्वर बाबा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इन सब कार्यों की प्रेरणा उन्हें अपने शास्त्रों और भारतीय संस्कृति से मिलती है जिसमें नर को ही नारायण मानकर सेवा का संदेश दिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री रोबिना नब्बान्जा को बागेश्वर धाम आने का न्यौता भी दिया। धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि विश्व शांति के लिए भारतीय जीवनशैली और सनातन का मार्ग सर्वश्रेष्ठ रास्ता है। आगे उन्होंने कहा कि एक सनातनी ही संपूर्ण विश्व को अपना परिवार मानते हुए उसके कल्याण की कामना करता है। हमें ऐसी महान संस्कृति को समझने और अपनाने की जरूरत है।

बता दें कि, धीरेंद्र शास्त्री युगांडा से मंगलवार को धाम लौट आए हैं। वह 24 अगस्त तक यहीं पर रहेंगे। इसके बाद 25 से 28 अगस्त तक मुंबई में उनका प्रवास होगा।

Published on:
19 Aug 2025 05:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर