Ken-Betwa link project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना और अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की पिछली सरकारों पर निशाना साधा।
Ken-Betwa link project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को खजुराहो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना और अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने खंडवा स्थित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया, जो मध्य प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और उनकी पिछली राज्य एवं केंद्र सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि 'कांग्रेस सरकारें सिर्फ घोषणाएं करने, फीता काटने और दीया जलाने तक सीमित रहीं, जिससे जनता को कोई ठोस लाभ नहीं मिला।'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अतीत में कांग्रेस सरकारें सिर्फ अखबारों में तस्वीरें छपवाकर अपनी वाहवाही लूटती थीं, लेकिन जनता की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहीं।' पीएम ने कहा कि "आज मध्य प्रदेश विकास के नए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और इन परियोजनाओं से प्रदेश को नई ऊर्जा मिलेगी।'
उन्होंने आगे कहा कि 'सुशासन दिवस सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि बीजेपी सरकारों की पहचान है।' पीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 'आज़ादी के 75 वर्षों का आकलन करें और देखें कि कांग्रेस, वामपंथी, परिवारवादी और गठबंधन सरकारों ने क्या किया, और बीजेपी की सरकारों ने क्या उपलब्धियां हासिल कीं।"
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जल संकट का समाधान न निकालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि "मध्य प्रदेश के किसान और माताएं दशकों तक पानी के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन कांग्रेस ने जल संकट का स्थायी समाधान निकालने की कभी कोशिश नहीं की।"पीएम मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जल संकट को हल करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए थे, लेकिन "2004 में कांग्रेस के सत्ता में आते ही, अटल जी की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।"