शौचालय अधिकांश पेट्रोल पंप पर बंद पड़े हैं, तो किसी पंप पर पानी की दिक्कत हो रही है। वहीं वाहनों में पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा डालने का प्रावधान है, लेकिन शहर के पेट्रोल पंपों पर एक भी जगह मशीन चालू नहीं मिली।
शहर के पेट्रोल पंपों पर अव्यवस्थाओं का दौर जारी है। भारी बारिश में गाड़ियों का पेट्रोल या डीज़ल खत्म होने पर लोग धक्का लगाते हुए पंप तक तो पहुंच जाते हैं, लेकिन वहां जाने पर कभी मशीन बंद मिलती है तो कभी सप्लायर ईंधन न होने का बहाना बना देता है। कई पंपों पर तो उपभोक्ताओं के लिए ज़रूरी सुविधाएं भी नहीं हैं। शौचालय अधिकांश पेट्रोल पंप पर बंद पड़े हैं, तो किसी पंप पर पानी की दिक्कत हो रही है। वहीं वाहनों में पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा डालने का प्रावधान है, लेकिन शहर के पेट्रोल पंपों पर एक भी जगह मशीन चालू नहीं मिली। लोग निजी दुकानों पर हवा डलवा रहे हैं, जहां एक टायर में हवा डालने की कीमत पांच रुपए ली जा रही है। पत्रिका ने शहर के कई पेट्रोल स्टेशनों पर जायजा लिया तो वहाँ के हालात कुछ इस तरह दिखे…
समय 9 बजे
यहां पर जन-सुविधाओं की कमी नजर आई। शौचालय में पानी की दिक्कत भी यहां देखने को मिली। वहीं हवा की मशीन तो रखी गई है, लेकिन वह कई दिनों से बंद है। मशीन के पास भारी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे अगर कोई व्यक्ति सुविधा का लाभ उठाना भी चाहे तो वह चाहकर भी नहीं ले पाता।
समय 10 बजे
पेट्रोल पंप पर हवा की मशीन बंद नजर आ रही है। जन सुविधा के लिए लगी एयर मशीन और पानी का रेफ्रिजरेटर भी कई दिनों से खराब है। ईंधन की नोजल बंद पड़ी मिली। सुबह से लोग पेट्रोल पंप तक आते हैं, लेकिन मशीन बंद देखकर निराश होकर लौट जाते हैं। संचालक का कहना है कि जलभराव होने से टैंकर में पानी चला गया है, जिससे मशीन बंद कर दी गई है।
समय 10.30 बजेन्यू सर्विस स्टेशन बस स्टैंड के मुख्य इलाके में है। यहां पर जनसुविधाएं हैं ही नहीं। शौचालय पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि यहां की चाबी मैनेजर के पास है। मतलब यदि किसी उपभोक्ता को टॉयलेट जाना हो तो वह पहले मैनेजर के पास जाएगा, फिर चाबी लेकर टॉयलेट कर पाएगा। वहीं हवा की मशीन को लॉक करके रखा गया है।
सुबह 11 बजे
यहां भी अन्य पंपो की तरह जन-सुविधाओं का अभाव नजर आया। पानी और शौचालय की व्यवस्था में साफ-सफाई नहीं दिखाई दी। हवा की मशीन बाउंड्री के अंदर रखी गई है। कोई भी व्यक्ति हवा डलाने के लिए उसके अंदर मशक्कत से जा पाएगा।
इनका कहना है
पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच कराई जाएगी। व्यवस्था न पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सीताराम कोठारे, जिला आपूर्ति अधिकारी