नक्सली क्षेत्र से पकडकऱ लाई पुलिस, नवंबर 2024 में पकड़ाई थी 44 किलो गांजा तब से थी तलाश
छिंदवाड़ा. कोतवाली पुलिस ने उड़ीसा के मुख्य गांजा तस्कर आदम (32) पिता जयराम सुना को पकडऩे में सफलता पाई है। 14 नवंबर 2024 को कोतवाली पुलिस ने 44 किलो गांजा जब्त किया तथा छह आरोपियों को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपी किशन सिद्धू ने इस 44 किलो गांजे की खेप को उड़ीसा के कालाहाण्डी जिले के रहने वाले आदम सुना से खरीदा था। काफी दिनों से कोतवाली पुलिस को इस मुख्य सरगना आदम सुना की तलाश थी जिसे कोतवाली पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से उड़ीसा के कालाहाण्डी के अति नक्सली प्रभावित क्षेत्र से पकड़ा, जिसे पुलिस छिंदवाड़ा लेकर आई है। गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने मुख्य सरगना की तलाश में एक टीम कालाहाण्डी पहुंचाई थी, चार से पांच दिनों तक रहने के दौरान पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। टीम ने मुख्य सरगना को उसके ग्राम तलनुआ थाना मणीकेरा एम रामपुर उड़ीसा से पकड़ा है।
पूछताछ में आदम सुना ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक साथी किशन सिद्धू जो वर्तमान में छिंदवाड़ा जेल में बंद है, उसे 44 किलो गांजा उपलब्ध कराया था। पुलिस को बताया कि उसके घर के आसपास जंगल क्षेत्र होने से गांजा यहां बहुत अधिक मात्रा में होता है, इसके साथ ही नक्सलाइड प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जंगल क्षेत्र में वहां का प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है। उसने स्थानीय लोगों से गांजा एकत्रित कर उसकी तस्करी की थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, एसआई नरेश कुमार झारिया, प्रधान आरक्षक रविंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक शैलेंद्र राजपूत की मुख्य भूमिका रही है जो उड़ीसा के नक्सलाइड क्षेत्र से आरोपी को पकडकऱ लाई है।