छिंदवाड़ा

शहर के छोटी बाजार क्षेत्र में टेंट की दुकान में लगी भीषण आग, ढाई घंटे में पाया गया काबू

गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान आतिशबाजी की चिंगारी से फैली थी आग, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे थे मौके पर

less than 1 minute read

छिंदवाड़ा. छोटी बाजार बड़ी माता मंदिर के सामने स्थित अहिंसा टेंट सप्लायर की दुकान में अचानक शनिवार की देर रात आग लग गई। गणपति विसर्जन के जुलूस के दौरान हो रही आतिशबाजी की चिंगारी से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा कई गाडिय़ों की मदद से आग पर ढाई घंटे तकरीबन 1.30 बजे काबू पाया जा सकता था। सूचना पर कलेक्टर शीलेंद्र, एएसपी आयुष गुप्ता तथा आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

टेंट की दुकान के प्रथम माले पर रात्रि 11.30 बजे धुआं उठता स्थानीय लोगों को दिखा था जिसके बाद आग कुछ देर में बढ़ गई तथा आग की लपटे उठने लगी थी। छोटी बाजार क्षेत्र काफी व्यस्त क्षेत्र माना जाता है उस समय गणेश विसर्जन का सिलसिला चल रहा था। आग की सूचना के बाद गणपति मूर्तियों का रास्ता डायवर्ट किया गया तथा मौके पर फायर ब्रिगेड को पहुंचाकर आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। नगरनिगम अमला, छोटी बाजार के युवाओं तथा कोतवाली थाने के स्टॉफ ने आग को बुझाने में अहम भूमिका निभाई है।

Published on:
07 Sept 2025 12:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर