छिंदवाड़ा

अमृत 2.0: पीएम मोदी ने दी सौगात, ग्रामीण वार्डो को बेहतर मिलेगा पानी

कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू, महापौर विक्रम अहके, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पांडे समे अन्य शामिल हुए।

less than 1 minute read

छिंदवाड़ा.अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत नगर निगम की पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 75.34 करोड़ रुपए की कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू, महापौर विक्रम अहके, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पांडे समे अन्य शामिल हुए।
अब नगर पालिक निगम की ओर से कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इस योजना के पूर्ण होने पर नगर के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। अमृत 1.0के तहत जिन 24 ग्राम क्षेत्रों में पाइपलाइन और ओएचटी का निर्माण हुआ था, वहां बजट की कमी के कारण जल वितरण में कुछ दिक्कतें आई थी, जिन्हें अब इस नई योजना के अंतर्गत सुुधार दिया जाएगा। । इस योजना के अंतर्गत कन्हरगांव जलाशय की नहर में लाईनिंग का कार्य, कन्हरगांव जलाशय से भरतादेव डब्ल्यूटीपी तक नई पाइपलाइन का बिछाना, क्लेयर वाटर राइजिंग लाइन (डी.आई. के-7 पाइप 15425 मीटर), 500 के.एल क्षमता का जीएसआर (राउण्ड सर्विस रिसर्विस ) निर्माण, 5 ओवरहेड टैंक (ओएचटी) निर्माण (कुल क्षमता 3410 केएल), 198510 मीटर लंबाई की जल वितरण पाइपलाइन का विस्तार, 2000 घरेलू जल कनेक्शन का निर्माण, प्रस्तावित टंकियों में बल्क फ्लो मीटर की स्थापना, डब्ल्यूटीपी(भरतादेव) में संधारण एवं बैकवाश टैंक पुनर्निर्माण शामिल है।
….

Also Read
View All

अगली खबर