mp news: स्कूल में बच्चियों को बैड टच और गुड टच के बारे में बता रही लेडी टीचर, तभी बच्चियों ने बताया कि अर्जुन सर मोबाइल पर गंदे वीडियो दिखाकर उन्हें ऐसे टच करते हैं..।
mp news: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में स्कूल के अंदर गुरू-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक की गंदी हरकतों का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्कूल में लेडी टीचर बच्चियों को गुड टच व बैड टच के बारे में बता रही थी। इसी दौरान बच्चियों ने टीचर को बताया कि स्कूल के अर्जुन सर उन्हें गंदे वीडियो दिखाकर इस तरह से टच करते हैं। इस बात का खुलासा होते ही स्कूल में बवाल मच गया ।
मामला छिंदवाड़ा के एक सरकारी स्कूल का है जहां पदस्थ टीचर अर्जुन डिगरसे पर बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप लगे हैं। टीचर अर्जुन की अश्लील हरकतों का खुलासा उस वक्त हुआ जब बैड टच और गुड टच की जानकारी दे रही लेडी टीचर को बच्चियों ने बताया कि अर्जुन सर उन्हें मोबाइल पर गंदे वीडियो दिखाते हैं और इस तरह से टच करते हैं। सनसनीखेज मामला सामने आते ही संकुल प्राचार्य और बीईओ स्कूल पहुंचे और शिक्षक अर्जुन डिगरसे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
बच्चियों के साथ होने वाली घिनौनी हरकतों के बारे में जब उनके परिजन को पता चला तो वो तुरंत स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। उच्च अधिकारियों को पैरेंट्स ने चेतावनी दी है कि अगर टीचर अर्जुन डिगरसे पर सख्त एक्शन नहीं लिया तो वो बच्चियों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे। टीचर अर्जुन डिगरसे 7 महीने पहले ही इस स्कूल में पदस्थ हुआ है । बच्चियों का कहना है कि टीचर उन्हें मोबाइल पर गंदे वीडियो दिखाता था और अश्लील हरकत करता था।