Accident: छिंदवाड़ा से बालाघाट लौट रहे थे ड्रग इंस्पेक्टर, चौरई बायपास पर ट्रक से भिड़ी कार...।
Accident: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक भीषण सड़क हादसे में एक ड्रग इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। ड्रग इंस्पेक्टर का नाम विवेकानंद यादव है जो कि बालाघाट में पदस्थ थे और जन्माष्टमी की छुट्टी मनाने के बाद कार से बालाघाट वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक विवेकानंद यादव बालाघाट से पहले छिंदवाड़ा में पदस्थ थे और उनका परिवार अभी भी छिंदवाड़ा में ही रहता है। वो जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने के लिए छिंदवाड़ा आए हुए थे। मंगलवार को परिवार वालों ने उन्हें रोक लिया जिसके कारण वो बुधवार को बालाघाट वापस आने के लिए कार से निकले थे। विवेकानंद कार खुद ही चला रहे थे और बालाघाट लौटते वक्त चौरई बायपास पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विवेकानंद के परिजन को घटना की जानकारी दी। विवेकानंद की मौत की खबर लगते ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में विवेकानंद की पत्नी व दो बच्चे हैं। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं।