छिंदवाड़ा

पैसों का लेनदेन करते वक्त सावधान! बाजार में आ गए हूबहू असली जैसे नकली नोट

Fake Currency : छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाजार में नकली नोट चलाते नाबालिग समेत 3 लोगों को दबोचा। आरोपियों से 500 के 43 नोट बरामद किए गए।

2 min read
महंगाई भत्ते का भी ऐलान संभव है। (फोटो : फ्री पिक)

Fake Currency :मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कंप्यूटर और कलर प्रिंटर से 500 रुपए के नकली नोट छापकर सौंसर के रामाकोना की दो दुकानों में चलाने के प्रयास में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनसे 500 रुपए के 43 नोट जब्त किए हैं। मास्टर माइंड फरार है। खुलासा सोमवार को पांढुर्ना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने किया।

दो दुकानों पर पहुंचे थे आरोपी

-पहला मामला

रामाकोना के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले 55 वर्षीय नारायण पिता नत्थू रुंघे ने पुलिस को शिकायत कर बताया था कि, रविवार शाम 4 बजे वो मोबाइल शॉप पर थे। इसी दौरान एक युवक आया तथा 500 के 20 नोट देकर क्यू आर कोड दिखाकर जमा करने के लिए कहने लगा। पैसे रखकर क्यूआर कोड के जरिए 10 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्हें कुछ नकली लगे। गौर से देखने पर पर पता चला कि कुछ नोट में गांधी जी का फोटो नहीं है।

-दूसरा मामला

दूसरे मामले में 29 वर्षीय आकाश भक्ते निवासी सीतापार पांगड़ी ने शिकायत में बताया कि उसकी ऑनलाइन सेंटर की दुकान पर रविवार शाम एक व्यक्ति आया और 500 के 40 नोट ट्रांसफर करने को कहने लगा। लेकिन जब उससे नोट लेकर देखे तोउनमें से कुछ नकली लगे। बाद में ठीक से नोट जांचने पर उनमें से 20 नोट नकली निकले। इसपर ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए पैसे युवक से वापस लिए। इसके बाद युवक नकद लेकर चला गया।

मास्टरमाइंड खोलेगा राज

पकड़े गए दोनों आरोपी सिर्फ नकली नोट खपाते थे। मास्टर माइंड फरार है। उसके पकड़े जाने के बाद ही अन्य जानकारी सामने आएगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सौंसर में निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल के पास से पकड़ा है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि उन्होंने और कहां-कहां नकली नोट खपाए हैं। आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है।

इंदौर में भी हो चुकी कार्रवाई

पिछले दिनों इंदौर में नकली नोट को लेकर कार्रवाई में परासिया निवासी युवक पकड़ाए थे, उनसे कोई तार तो नहीं जुड़े हैं। इस संबंध में भी जांच जारी है।

Updated on:
22 Apr 2025 10:57 am
Published on:
22 Apr 2025 10:33 am
Also Read
View All

अगली खबर