छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा में बस व कार में भिड़ंत, एक घायल

बैतूल मार्ग पर रविवार सुबह हुआ हादसा, घायल का निजी अस्पताल में चल रहा उपचार

less than 1 minute read
chhindwara

छिंदवाड़ा. मोहखेड़ थाना अंतर्गत बैतूल मार्ग पर डीपीएस स्कूल के आगे रविवार की सुबह 8.30 बजे तेज रफ्तार बस व कार की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार गोविंद (22) पिता राजकुमार यादव निवासी पठरा मोहखेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर अवस्था में शहर में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अनुसार युवक अपनी कार से छिंदवाड़ा की ओर जा रहा था वहीं बस छिंदवाड़ा से बैतूल की ओर जा रही थी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

  • बाइक भिड़ंत में घायल ने तोड़ा दम
  • तीन दिन पहले चौरई थाना अंतर्गत माचागोरा डेम के समीप दो बाइक की भिड़ंत हो गई थी। इस हादसे में एक युवक मौत हो गई थी जबकि दूसरी बाइक सवार युवक सतीश (22) पिता रेखलाल परतेती निवासी मंडला शिवपुरी को गंभीर घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक ने उपचार के दौरान शनिवार की रात को दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Published on:
23 Sept 2024 12:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर