Bhopal Metro: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर सेना के अपमान, भोपाल मेट्रो के श्रेय हथियाने और बढ़ते महिला अपराधों को लेकर तीखा हमला बोला। ठोस कार्रवाई की मांग भी उठाई।
Bhopal Metro: पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ का शनिवार को छिंदवाड़ा आगमन हुआ। विशेष विमान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे दोनों नेताओं का कांग्रेस जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने स्वागत किया। कमलनाथ जबलपुर में आयोजित जय हिंद सभा को संबोधित करने के बाद छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि 'यह सेना का अपमान है। भाजपा नेता लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।'
कमलनाथ ने भोपाल मेट्रो के उद्घाटन को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'मुझे अच्छी तरह याद है, जब बाबूलाल गौर मुख्यमंत्री थे, मैंने उन्हें दिल्ली बुलाकर कहा था कि मध्यप्रदेश में मेट्रो न होना शर्म की बात है। उन्होंने तब बजट की कमी बताई। मैंने प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने के लिए कहा और केंद्र सरकार से 17 करोड़ रुपए दिलाए। जब मैं सीएम बना, तब प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार थी और मेट्रो का शिलान्यास मैंने किया। आज भाजपा उसका उद्घाटन कर श्रेय लेने की राजनीति कर रही है।' कमलनाथ ने बताया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में उन्होंने मध्यप्रदेश को कई औद्योगिक परियोजनाएं दी और राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अरबों रुपए की मदद दिलवाई।
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे अधिक महिला संबंधित अपराध हो रहे हैं। पूरा प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। सबसे पहली जरूरत यह है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि बहन-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और वे निर्भीक होकर अपने कार्य कर सकें।