छिंदवाड़ा

श्री राजपूत करणी सेना की विशाल वाहन रैली आज

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जित्तू बैस के समक्ष 400 युवा लेंगे सदस्यता

less than 1 minute read
श्री राजपूत करणी सेना

छिंदवाड़ा. श्री राजपूत करणी सेना ने सोमवार को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है। जिसमे करणी सेना के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जित्तू सिंह बैस के समक्ष 400 युवा करणी सेना की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उक्त जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जित्तू बैस ने दी है, उन्होंने कहा कि करणी सेना जिले में सामाजिक और धार्मिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी। साथ ही जिले में तेजी से फैल रहे सूखे नशे के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक और धार्मिक सरोकार के लिए सभी समाज के युवाओं से करणी सेना के साथ जुडऩे का आव्हान किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में करणी सेना के संरक्षक राजेश सिंह बैस, संभाग अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, संभागीय सयोजक दिलीप सिंह राठौर, मोहखेड़ अध्यक्ष अजय सिंह चंदेल, राजपूत समाज के पप्पू ठाकुर, शिवा सरसवार, रविराज भारद्वाज, सत्यम राजपूत, प्रशांत नामदेव और नन्दकिशोर मालवी मौजूद थे। इस दौरान करणी सेना के सरंक्षक राजेश सिंह बैस ने बताया कि विशाल रैली सोमवार को परासिया रोड रिंगरोड स्थित चौराहे से निकलेगी जो कि परासिया नाका होते हुए सत्कार चौक तथा वहां से महाराणा प्रताप प्रतिमा पर माल्र्यापण के बाद कलेक्ट्रेट होते हुए ईएलसी चौक पहुंचेगी। शिवजी की प्रतिमा पर माल्र्यापण के बाद वाहन रैली शहर में फव्वारा चौक होते हुए मानसरोवर कॉम्पलेक्स के सामने से नरिसंहपुर मार्ग होते हुए राजपूत समाज भवन पहुंचेगी।

Published on:
18 Aug 2025 11:51 am
Also Read
View All

अगली खबर